मंत्री जी ने रुकवाया काफिला, फिर बुझाने लगे गेहूं की फसल में लगी आग, देखें VIDEO

धनराज गवली, शाजापुर. उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने उस वक्त अपना रुकवा दिया, जब उन्होंने किसान की जलती हुई फसल देखा. मंत्री इंदर सिंह परमार गाड़ी से उतरकर तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में मदद की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, शनिवार शाम को उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार शाजापुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शुजालपुर लौट रहे थे. इस दौरान फूलेन टोल के पास उन्होंने देखा कि खेत में गेहूं की फसल जल रही है. मंत्री ने तुरंत अपना काफिला रोका और मौके पर मौजूद लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने में मदद की. वीडियो में मंत्री खुद आग बुझाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- खाकी की दंबगई! TI पर मां-बेटी से मारपीट का आरोप, नाबालिग ने न्याय नहीं मिलने पर सुसाइड की दी धमकी
बता दें कि फुलेन गांव के किसान केदार सिंह की 7 बीघा की गेहूं की फसल पक्का तैयार हुई थी. लेकिन दुर्भाग्य से खेत में से विद्युत की बड़ी लाइन निकली हुई थी, जिससे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई और तीन बीघा की फसल जल गई. मंत्री इंदर सिंह परमार और ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. वरना पूरी फसल जलकर राख हो जाती.
इसे भी पढ़ें- BTR Tiger Attack: बकरी चराने गए चरवाहे को बाघ ने बनाया निवाला, ग्रामीणों में आक्रोश
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H