सीएम डॉ मोहन ने मंत्री-विधायकों संग देखी ‘छावा’: कहा- राष्ट्र प्रेम, साहस और गौरवशाली इतिहास से परिचित करवाने वाली फिल्मों को देंगे प्रोत्साहन


भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को 17वीं सदी में शासक रहे छत्रपति संभाजीराव महाराज के जीवन और संघर्ष पर बनी फिल्म “छावा” देखी। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को मध्यप्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री भी किया है। अशोका लेक व्यू परिसर में ओपन थियेटर में हुए फिल्म के विशेष प्रदर्शन को सीएम के अलावा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री-विधायकों ने देखा और फिल्म की सराहना की।

फिल्म देखने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि यह राष्ट्र प्रेम का संदेश देने वाली प्रेरक मूवी है। मध्यप्रदेश सरकार ऐसी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी भारत के गौरवशाली इतिहास से अवगत करवाने वाली फिल्मों को प्रोत्साहित करेगी। राज्य सरकार भारत के वीर शासकों और देशभक्तों के संघर्ष की गाथा को प्रस्तुत करने वाले सिनेमा को आगे बढ़ाने में पूर्ण सहयोग करेगी।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: विधानसभा का छठवां दिन, मंडला एनकाउंटर और बजट पर होगी चर्चा, मोहन कैबिनेट की बैठक आज, ओंकारेश्वर जाएंगे CM डॉ मोहन

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज जितने साहसी और वीर थे, वैसे ही उनके सुपुत्र छत्रपति संभाजीराव महाराज भी थे। वे ऐसे शासक थे जिन्होंने देश के लिए राष्ट्र प्रेम का अदभुत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि 300 वर्ष से अधिक पुराने दौर को सिनेमा के परदे पर जीवंत किया गया है। फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकार बधाई के पात्र हैं।

ये भी पढ़ें: धार में बनेगा डायनोसोर नेशनल पार्क, सरदारपुर वन्यजीव अभ्यारण्य का भी होगा निर्माण

उन्होंने आगे कहा कि आज विश्व में भी काफी उथल-पुथल है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत अपनी विरासत और संस्कृति के संरक्षण के साथ विकास की ओर बढ़ रहा है। निश्चित ही ऐसी फिल्म जनप्रतिनिधियों के साथ देखना मेरे लिए एक सुखद संयोग है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने छत्रपति संभाजीराव महाराज की वीरता पर आधारित एक काव्य रचना भी पढ़कर सुनाई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *