MP माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाएं, 40-50 वाले अतिथि शिक्षकों की मांग


मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं प्राइवेट डिपार्टमेंट के लिए, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा का आयोजन किया गया है। हाई कोर्ट से अनुमति प्राप्त उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के लिए स्पेशल लिंक एक्टिव की गई थी। आवेदन की लास्ट डेट 17 मार्च 2025 थी। अतिथि शिक्षकों ने मांग की है कि, होली की छुट्टी होने के कारण उन्हें हाई कोर्ट से अंतिम आदेश प्राप्त नहीं हो पाए हैं। इसलिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाएं। 

MPESB और DPI को आवेदन भी दिया है

अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार ने बताया है कि सैकड़ों अतिथि शिक्षकों के न्यायालय में प्रकरण लंबित हैं। होली के त्यौहार की वजह से तीन दिन लगातार शासकीय अवकाश था जिसकी वजह से न्यायालय वाले प्रकरण में चयन परीक्षा के फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाने के लिए आज कर्मचारी चयन मंडल के परीक्षा नियंत्रक महोदय और आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल को आवेदन दिए हैं। गौरतलब है कि पात्रता परीक्षा में 40 /50 प्रतिशत अहर्ता अंक प्राप्त करने वाले सैकड़ों अतिथि शिक्षकों ने चयन परीक्षा में शामिल होने कोर्ट केस लगाया है जिनका अभी तक निर्णय नहीं हुआ है। अतिथि शिक्षकों के पक्ष में फैसला होगा तो फॉर्म भरने की तारीख बढ़ना चाहिए। 

केस खारिज हुआ तो डबल बेंच में करेंगे अपील 

संगठन के संस्थापक पी डी खैरवार ने बताया है कि यदि 40/50 प्रतिशत वाले केस में अतिथि शिक्षकों के खिलाफ निर्णय हुआ तो संगठन डबल बेंच में अपील करेगा। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।

शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *