ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भगृह में गुलाल पर प्रतिबंध: सिर्फ हल्दी का लेप लगाने की इजाजत, कलेक्टर ने इस वजह से लगाई रोक

इमरान खान, खंडवा। Holi 2025: तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में हर साल की तरह इस साल भी होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस साल कलेक्टर ने मंदिर के गर्भगृह में गुलाल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। बीते साल महाकाल मंदिर के गर्भगृह में हुई अग्निकांड के बाद कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बड़ा कदम उठाया है।
कलेक्टर ने देश के अलग-अलग हिस्से से ओंकारेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए आम जनता से अपील की है कि वे ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में बाबा को किसी भी तरह का गुलाल न चढ़ाएं। ज्वलनशील होने के कारण ज्योतिर्लिंग को भी इन गुलाल से नुकसान हो सकता है। लिहाजा ऐसे में इन सब चीजों की निगरानी के लिए अलर्ट करते हुए आदेश जारी किया है।
गर्भगृह में होने वाले तीन पहर की आरती में भी गुलाल का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। श्रद्धालुओं और पुजारी से अपील की गई है कि वह सिर्फ हल्दी का लेप बाबा को अर्पित करें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H