बागेश्वर धाम जा रहा परिवार मौत के मुंह में समाया: 3 सदस्यों की सड़क हादसे में गई जान, 3 की हालत गंभीर

छतरपुर। Chhatarpur Accident: मध्य प्रदेश के छतरपुर में होली के उत्सव के बीच 3 लोगों की जिंदगी खत्म हो गई। यहां दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। सभी बागेश्वर धाम में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। उससे पहले ही यह घटना घट गई। मामला बमीठा थाना क्षेत्र का है। मृतकों में पति-पत्नी और उनकी बेटी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर का सोलंकी परिवार बागेश्वर धाम में होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने कार से जा रहा था। आज सुबह झांसी-खजुराहो नेशनल हाईवे पर 5 बजे बसारी के पास उनकी तेज रफ्तार चार पहिया वाहन (MP 07 CD 6161) अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में 46 वर्षीय अमरीश सोलंकी, 38 वर्षीय गीता सोलंकी और उनकी 16 साल की बेटी देवांशी सोलंकी की मौत हो गई है।
घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल लाया गया और यहां से उनको ग्वालियर के लिए रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H