Meanest Friend के कारण बीटेक स्टूडेंट को सुसाइड करना पड़ा
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक मतलबी दोस्त के कारण बैचलर आफ टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट को सुसाइड करना पड़ा। उसके दोस्त ने उसकी भावनात्मक कमजोरी का फायदा उठाकर उससे ₹80000 ले लिए, और वापस नहीं कर रहा था।
रीवा के सत्यम द्विवेदी ने भोपाल में सुसाइड कर लिया
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रीवा निवासी 18 वर्षीय सत्यम द्विवेदी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र के रमा नगर में किराये के मकान में रहता था। वह एक निजी कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र था। बताया जा रहा है कि सत्यम ने अपने एक मित्र को कुछ पैसे दिए थे, लेकिन मित्र ने पैसे लौटाने का वादा करके भी उन्हें नहीं लौटाया। इसी बात से आहत होकर उसने फांसी लगा ली।
मां से बात करने के बाद उठाया कदम
मिली जानकारी के अनुसार, सत्यम ने बुधवार रात आत्महत्या से पहले अपनी मां से बात की थी। इसके बाद उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली। जब घटना की सूचना मकान मालिक और अन्य लोगों को मिली तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
सुसाइड नोट में लिखी आपबीती
पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपने दोस्त द्वारा पैसे न लौटाने की बात लिखी है। उसने यह भी उल्लेख किया कि वह मानसिक रूप से इस स्थिति से काफी प्रभावित और तनावग्रस्त था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर आज पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और मृतक के मित्र से भी पूछताछ की जा रही है।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।