Weather Update: कभी गर्मी का एहसास तो कभी हल्की ठंड, तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी, जानिए क्या कहती है IMD की ताजा रिपोर्ट

Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. कभी गर्मी का एहसास हो रहा हो तो कभी हल्की ठंड का. बीती रात की बात करें तो कई शहरों के न्यूनतम तापमान में उछाल आया है. जबकि पहाड़ों पर बर्फबारी होने और उत्तरी हवाएं चलने के कारण प्रदेश के कई शहरों के रात के तापमान में हल्की गिरावट आई.
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव नहीं होने के कारण हवाएं उत्तरी दिशा में बह रही है. ऐसे में पडाहों पर बर्फबारी के कारण कई राज्यों में ठंडी हवाएं आ रही है. लेकिन प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है. भोपाल की बात करें तो सोमवार को राजधानी में आसमान साफ रहा. जबकि रात के न्यूनतम तापमान में भी हल्का उछाल देखा गया.
इसे भी पढ़ें- MP Morning News: GIS के समापन सत्र में शामिल होंगे अमित शाह, CM डॉ. मोहन निवेशकों के साथ करेंगे मीटिंग, विवाह सम्मेलन में भी करेंगे सहभागिता, 4 दिवसीय एमपी दौरे पर कांग्रेस प्रभारी, आज JEE मेन सेशन के आवेदन की अंतिम तारीख
वहीं, पचमढ़ी सबसे ठंडी रही. रात के तापमान की बात करें तो 8 डिग्री दर्ज किया गया है. शहडोल के कल्याणपुर, शाजापुर के गिरवर में 9.4 डिग्री, अशोकनगर के आंवरी में 10.2 डिग्री, सिंगरौली के देवरा में 10.7 डिग्री और छतरपुर के खजुराहो में तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H