Global Investors Summit: CM डॉ. मोहन यादव ने GIS से पहले कहा- MP को देश में नंबर-1 बनाने की दिशा में अभिनव प्रयास


सुधीर दंडोतिया, भोपाल। Global Investors Summit: कल से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होगा। इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव खुद तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इस मौके पर सीएम ने भरोसा जताया कि जीआईएस-2025 मध्यप्रदेश को देश में नंबर-1 बनाने की दिशा में एक अभिनव प्रयास है।

अंतिम चरण में GIS की तैयारियां

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 24-25 फरवरी को आयोजित हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 से पहले भोपाल के अलग-अलग स्थानों पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने इसकी तैयारियों में लगे अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश आएंगे। प्रधानमंत्री का आगमन समस्त प्रदेशवासियों के लिए एक गौरवशाली क्षण है। हम पीएम मोदी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं।”

ऐतिहासिक आयोजन के लिए व्यापक व्यवस्था

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा कि सालों के बाद ऐसा अवसर आया है कि प्रधानमंत्री भोपाल में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए हर स्तर पर व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। जीआईएस-2025 की तैयारियों के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मध्यप्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। देश-विदेश के शीर्ष उद्योगपति एवं निवेशक शामिल होंगे, जिनका आत्मीय आतिथ्य-सत्कार किया जाएगा।”

भोपाल में हो रहा MP को देश में नंबर 1 बनाने का अभिनव प्रयास

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उम्मीद जताई है कि भोपाल जीआईएस-2025 एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में इस प्रकार के बड़े आयोजनों के लिए आगे भी प्रयास किए जाएंगे। मध्यप्रदेश देश में नंबर-1 बने इस दिशा में एक अभिनव प्रयास भोपाल में हो रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *