PM Narendra Modi MP Visit: खजुराहो एयरपोर्ट समेत बागेश्वर धाम SPG के कंट्रोल में, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, हेलिकॉप्टर से ले रहे सुरक्षा का जायजा


शशांक द्विवेदी, खजुराहो। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज 12:30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट (Khajuraho airport) पर पहुंचेंगे। जहां जिले के प्रभारी मंत्री और कृषि कल्याण मंत्री ऐदल सिंह कंसाना उनका स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री छतरपुर के ग्राम गढ़ा (राजनगर) में बागेश्वर धाम जन सेवा समिति (Bageshwar Dham Public Service Committee) के बनाए जाने वाले मेडिकल साईंस एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट (Medical Science and Research Institute) का शिलान्यास करेंगे।

MP सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौतः तीन घायल, खंडवा में ट्राले ने बोलेरो को मारी टक्कर

PM मोदी के दौरे का मिनट टू मिनट शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12:30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 12:52 बजे गढ़ा गांव स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। फिर दोपहर 1:00 बजे PM मोदी बागेश्वर धाम मंदिर में दर्शन करेंगे। वहीं दोपहर 1:15 पर कैंसर हॉस्पिटल के शिलान्यास स्थल पर पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 1:20 पर मंच से पंडित धीरेंद्र शास्त्री उद्बोधन देंगे। करीब दोपहर 1:00 बजे CM डॉ मोहन यादव उद्बोधन देंगे। दोपहर 1:30 से 2:00 बजे तक पीएम मोदी आम सभा को संबोधित करेंगे। फिर दोपहर 2:05 बजे हेलीपैड पहुंचेंगे और दोपहर 2:30 बजे पीएम मोदी खजुराहो एयरपोर्ट से रवाना होंगे।

Global Investors Summit: उद्योगपति गौतम अडानी आएंगे भोपाल! ‘निवेश के महाकुंभ’ में हो सकते हैं शामिल, राजा भोज एयरपोर्ट पर लैंड होंगे 14 चार्टर्ड प्लेन

बतादें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन करने पधार रहे हैं। यह अस्पताल 200 करोड़ की लागत से बनेगा।। जिसमें 100 बिस्तरों की सुविधा होगी। इस अस्पताल के निर्माण से क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं में सुधार होगा। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर खजुराहो और बागेश्वर धाम में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एयरपोर्ट से लेकर बागेश्वर धाम तक विशेष पुलिस बल तैनात किए गए हैं। एसपीजी सुरक्षा ने खजुराहो एयरपोर्ट और बागेश्वर धाम को अपनी सुरक्षा घेरे में ले लिया है। खजुराहो में प्रधानमंत्री के विशेष विमान का आना सुबह से शुरू हो चुका है। विमान की आवाज़ से पूरा क्षेत्र गूंज रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *