मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में, राजधानी भोपाल में आज मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री परिषद की साप्ताहिक मीटिंग का आयोजन किया गया। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 से पहले आयोजित हुई मध्य प्रदेश कैबिनेट की मीटिंग में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मध्य प्रदेश के औद्योगिकरण के लिए इस बैठक 7 पॉलिसी चेंज किए गए।

BHOPAL GIS – 2025 के पहले सरकार के कई बड़े फैसले

  • सरकार ने 07 नई नीतियों को दी मंजूरी
  • प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए होगा अनुकूल माहौल
  • मोहन सरकार ने जारी की नई नीतियां
  • नई नीतियों से व्यापार और निवेश होगा आसान
  • नई MSME और नई स्टार्टअप नीति को मंजूरी
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए भी नई नीति 
  • एकीकृत टाउनशिप के लिए बनाए नये नियम
  • मध्यप्रदेश नागरिक विमानन नीति को भी कैबिनेट की हरी झंडी

Madhya Pradesh MSME New policy approved

  1. मप्र की नई MSME विकास नीति घोषित
  2. नई MSME नीति से प्रदेश में 86 लाख रोजगार का होगा सृजन 
  3. ईज ऑफ डुइंग को प्रोत्साहित करेगी मोहन सरकार
  4. ईज ऑफ डुइंग को मिलेगा प्रोत्साहन
  5. 53 हजार करोड़ के निवेश का रखा लक्ष्य
  6. नवीन उद्योगों में नवकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहन
  7. मशीनरी-बिल्डिंग में निवेश पर 40 फीसदी सब्सिडी
  8. मशीनरी में 10 करोड़ तक निवेश पर महिलाओं को सब्सिडी 
  9. अजा/अजजा/महिला उद्यमी को 48 और 52 फीसदी सब्सिडी
  10. 10 करोड़ से अधिक का उद्योग लगाने पर अनुदान
  11. निवेशकों को 1.5 गुना अतिरिक्त अनुदान मिलेगा
  12. टेक्सटाइल में निवेश करने वालों को मिलेगा विशेष पैकेज
  13. निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार की पहल
  14. माल ढुलाई में 40 लाख तक की प्रतिवर्ष सहायता
  15. 5 वर्षों तक माल ढुलाई में मिलेगी आर्थिक सहायता
  16. निर्यात संबंधी प्रमाण पत्र के लिए 50 लाख तक की मदद
  17. MSME नीति में रोजगार सृजन पर मिलेगा अनुदान
  18. 10 करोड़ से अधिक के उद्योगों पर मिलेगा अनुदान
  19. 100 से अधिक रोजगार देने पर 1.5 गुना अतिरिक्त अनुदान
  20. रिसाइक्लिंग इकाई के लिए 2 करोड़ तक की मदद
  21. ETP के लिए 2.5 करोड़ तक की मिलेगी मदद

Madhya Pradesh Startup Policy and Implementation Plan

  1. मोहन सरकार ने की स्टार्टअप नीति की घोषणा
  2. स्टार्टअप सेक्टर को बढ़ावा देगी मोहन सरकार 
  3. स्टार्टअप से इकॉनोमी को लगेंगे पंख
  4. सर्टिफाइड स्टार्टअप्स की संख्या होगी 10 हजार
  5. स्टार्टअप के माध्यम से 1 लाख 10 हजार रोजगारों का लक्ष्य 

Madhya Pradesh Electric Vehicle Policy-2025

  1. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का उपयोग बढ़ाने पर जोर
  2. ई-वाहन की खरीदी पर मिलेगी कई तरह की छूट
  3. सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन खोलने पर भी मिलेगी सब्सिडी
  4. टेंडर के जरिए सरकारी भूमि पर खोल सकेंगे चार्जिंग स्टेशन
  5. पॉलिसी अवधि में 80 प्रतिशत सरकारी वाहनों को इलेक्ट्रिक करना

Madhya Pradesh Integrated Township Policy 2025 approved

  1. रियल एस्टेट विकास में निजी निवेश को प्रोत्साहन
  2. किफायती आवासों की जरुरतें पूरी की जाएंगी
  3. भूमि पुलिंग के माध्यम से सार्वजनिक निजी भागीदारी को बढ़ावा
  4. भूमि मालिक भूमि पुलिंग के जरिए बना सकेंगे टाउनशिप
  5. EWS और BPL वर्ग के लिए रखना होगा आरक्षण
  6. 15 फीसदी आवास दोनों वर्गों को देना अनिवार्य
  7. टाउनशिप में 10 फीसदी पार्क और खुले स्थान का प्रावधान
  8. राज्य की अधोसंरचना विकास में मिलेगी मदद

Madhya Pradesh aviation policy approved

विमानन में नये निवेश की संभावना बढ़ाएगी सरकार

नई नीति में एयर कार्गो को मिलेगा बढ़ावा

इंदौर-देवास-उज्जैन क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की योजना

शैक्षणिक संस्थानों में विमानन पाठ्यक्रम शुरु करने जोर

हवाई अड्डा सह एरोट्रोपोलिस का होगा विकास

एरोट्रोपोलिस से रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

युवाओं और महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता

कृषि उत्पादन क्षेत्रों में ‘कृषि उड़ान कलस्टर’ बनेंगे

एयर कार्गो इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक सुविधाओं का विकास

मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम होगा विकसित

औद्योगिक विस्तार के लिए बनेंगे एयर कार्गो सेक्टर

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।  





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *