हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के पीड़ित परिवारों के साथ कलेक्टर-SP ने मनाई होली, बच्चों को बांटी पिचकारी
अखिलेश बिल्लौर, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा कलेक्टर और एसपी ने पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के पीड़ित परिवारों को होली की बधाई व शुभकामनाएं दी। इसके साथ कलेक्टर और एसपी ने पीड़ित परिवार वालों के साथ होली मनाई है। वहीं पीड़ितों के बच्चों को पिचकारियां भी बांटी है।
सोमवार को कलेक्टर आदित्य सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने आईटीआई कॉलेज में बैरागढ़ विस्फोट दुर्घटना के पीड़ित परिवारों के लिए बनाए गए आश्रय स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने सभी को होली पर्व की शुभकामना दी। सभी को गुलाल लगाकर उनके साथ होली मनाई।
इस दौरान कलेक्टर ने सभी प्रभावित परिवार को आश्वस्त किया कि उन्हें हर संभव मदद दिलाई जाएगी। साथ ही पीड़ित परिवारों के बच्चों को पिचकारियां भी वितरित कराई गई। हाथों में पिचकारियों मिलते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे।
खजराना गणेश मंदिर में बड़ा हादसा टला: गुलाल फेंकते समय लगी आग, वीडियो आया सामने
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H