छिंदवाड़ा में 3 मजदूरों की मौत के बाद एक्शन मोड में प्रशासन, कुआं, बावड़ी के गहरीकरण से पहले लेनी होगी अनुमति, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कुआं धंसने से 3 मजदूरों की मौत होने के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसलिए कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। इसके अनुसार बिना अनुमति कुआं, बावड़ी की गहरीकरण के कार्यों की अनुविभागीय अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है।
बता दें कि कल देर शाम ग्राम खूनाझिरखुर्द में निजी जमीन पर पुराने कुएं के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धंसने से 3 मजदूर दब गए थे। जिनका शव 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी नहीं निकाला जा सका है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मजदूरों की मौत पर दुख जताते हुए 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का ऐलान किया है। हालांकि मौत की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सीएम के साथ पूर्व सांसद नकुलनाथ, सांसद बंटी साहू और पूर्व सीएम कमलनाथ ने दुख जताया है।
विदिशा पहुंचे CM डॉ. मोहन यादव: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह की जमकर की तारीफ, 177 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात
सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान
सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “छिंदवाड़ा जिले अंतर्गत ग्राम खूनाझिरखुर्द में निजी जमीन पर पुराने कुएं के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धंसने से हुई दुर्घटना में 3 मजदूरों की असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। पुलिस बल, होमगार्ड और एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू कर मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का हरसंभव प्रयास किया, परन्तु बचाया नहीं जा सका। नियमानुसार, शासन की ओर से सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करे, यही प्रार्थना करता हूं।”
MP: भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का कंट्री पार्टनर बनेगा जापान, निवेश प्रोत्साहन के लिए 11 विभागों की 21 नीतियों पर कार्य जारी
नकुलनाथ ने जताया दुख
मजदूरों की मौत पर छिंदवाड़ा पूर्व सांसद नकुलनाथ ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, “पूर्व सांसद नकुलनाथ ने जताया दुख छिंदवाड़ा के खुनाझिर खुर्द गांव में निर्माणाधीन कुएं के धसने से हुए दुखद हादसे में 3 लोगों का निधन अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।”
कमलनाथ ने शोक व्यक्त किया
कमलनाथ ने एक्स पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा “छिंदवाड़ा के खुनाझिर खुर्द गांव में निर्माणाधीन कुएं के धंसने से हुए दुखद हादसे में 3 लोगों की मृत्यु की दुर्घटना पर मैं गहरा शोक व्यक्त करता हूं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। ओम शांति।”
कल शाम कुआं धंसने की वजह से हुआ था हादसा
गौरतलब है कि हादसा कल शाम को पुराने कुएं की मरम्मत करने के दौरान हुआ था। कुछ मजदूर बाहर निकल आए थे। लेकिन, महिला समेत तीन अन्य मलबे में दब गए थे। घटना की सूचना मिलते ही SDM सुधीर जैन समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया।
मजदूर 30 फीट में फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए जेसीबी की मदद से खुदाई की जा रही थी। लगातार पानी का रिसाव होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी कठिनाइयां भी हुई। फिलहाल रेस्क्यू टीम सभी शव निकालने का प्रयास कर रही है।