चार बच्चा पैदा करने वालों को एक करोड़ देने की मांग: कांग्रेस ने परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष को दिए सुझाव, कहा- जिनकी खुद की शादी नहीं हुई वो कर रहे ऐसी घोषणाएं
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया का विवादित बयान तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस ने बयान पर सवाल उठाते हुए कहा है कि महंगाई के दौर में चार बच्चों पर एक लाख देने से क्या होगा ? कम से कम एक करोड़ रुपए दिया जाना चाहिए।
कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि आज महंगाई का दौर है। इस स्थिति के लिए जनसंख्या वृद्धि भी एक अहम कारण है। ऐसे में यदि चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी जा रही है और इनाम सिर्फ एक लाख रुपए रखा गया है। इनाम की राशि बढ़ाकर एक करोड़ की जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि आजकल ऐसी घोषणाएं वो लोग कर रहे हैं जिनकी या तो शादी नहीं हुई, या फिर खुद के एक-दो बच्चे हैं।
दरअसल परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने ब्राह्मणों के एक समुदाय के एक सम्मेलन के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि इस समुदाय में चार बच्चे पैदा करने वाले जोड़ों को बोर्ड की ओर से एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
उन्होंने कहा था कि समाज के युवक युवतियां कम से कम 4 बच्चे पैदा करे अन्यथा विधर्मी लोग देश पर कब्जा कर लेंगे। राजोरिया के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ब्राह्मण परिचय सम्मेलन का बताया जा रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m