उठनी थी डोली, सजा दी अर्थी: हैवान पिता ने बेटी की गोली मारकर की हत्या, सामने आई चौंकने वाली वजह
कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि चार दिन बाद 18 जनवरी को युवती की शादी होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही पिता और उसके भाई ने उसकी हत्या कर दी। मृतिका किसी और से शादी करना चाहती थी। फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
READ MORE: मोहब्बत का खौफनाक अंजामः सनकी प्रेमी ने दिनदहाड़े प्रेमिका के सीने को किया छलनी, इस बात को लेकर ‘JAAN’ पर किया जानलेवा हमला
जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार रात 8 बजे गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर की है। मृतिका का नाम तनु गुर्जर बताया जा रहा है। पिता महेश गुर्जर और भतीजा राहुल ने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं भतीजा फरार हो गया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m