हरदा फटाका फैक्ट्री ब्लास्ट मामला: 11 माह बाद मृतकों के परिजनों को मिली 15-15 लाख रुपए की सहायता राशि, एनजीटी ने दिए थे आदेश
अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में बीते साल 6 फरवरी 2024 को फटाखा फैक्ट्री में भयानक ब्लास्ट हुआ था। जिसमें 13 लोगों की मौत हुई थी। वहीं बहुत सी तादाद मे लोग घायल हुए थे। लगातार पीड़ितों के द्वारा प्रशासन से मांग की जा रही थी कि उन्हें मुआवजा राशि मुहैया कराई जाए। आज लगभग 11 माह के बाद एनजीटी के आदेश पर जिला प्रशासन में फटाका ब्लास्ट में मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रुपए की राशि ऑनलाइन माध्यम से उन्हें उपलब्ध कराई।
READ MORE: मोहब्बत का खौफनाक अंजामः सनकी प्रेमी ने दिनदहाड़े प्रेमिका के सीने को किया छलनी, इस बात को लेकर ‘JAAN’ पर किया जानलेवा हमला
दरअसल फटाका फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद से मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन था। तमाम पीड़ित शासन – प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे थे। यह मामला हाई कोर्ट द्वारा एनजीटी के आदेश अनुसार मुआवजा राशि दिलाने निर्देश दिए गए थे। इस पूरे मामले में 13 मृत लोगों में से 4 लोगों को पहले राशि उपलब्ध कराई जा चुकी थी। शेष 9 लोगों को 15-15 लाख रुपए की राशि ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकृति पत्र पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दी गई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m