बाबा का मायाजाल: तंत्र-मंत्र से पैसों की बारिश का किया ढोंग, फिर डबल करने का लालच देकर की लाखों की ठगी 


आकिब खान, दमोह। कहते हैं लालच बुरी बला है, जिसने भी लालच किया है वह लंबा फंसा है। ऐसे ही एक मामला मध्य प्रदेश के दमोह जिले से सामने आया है। यहां रनेह थाना क्षेत्र के मझगुआ अमान गांव में एक ढोंगी बाबा तंत्र मंत्र कर पैसों की बारिश और डबल पैसा करने का लालच देकर ठगने का काम करता था। जिसकी शिकायत दमोह एसपी से की गई है। शिकायत पर ढोंगी बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

READ MORE: Dhirendra Shastri: ‘कुंभ की जमीन किसी के अब्बा की नहीं हमारे बब्बा की है’, मौलाना रजवी को बाबा बागेश्वर का जवाब 

जानकारी के मुताबिक पथरिया थाना क्षेत्र के निवासी साहिल खान, दमोह के सिविल वार्ड निवासी रवि दुबे एवं नया बाजार निवासी अजहर ख़ान ने ढोंगी बाबा हरिनारायण दुबे नन्नू बाबा निवासी मझगुआ अमान थाना रनेह को पैसे डबल करने के लिए तीन तीन लाख रुपए दिए थे। बाबा ने पैसा डबल करने का दावा भी किया। लेकिन तीनों से पैसे मांगे तो बाबा उल्टे तंत्र मंत्र के जरिए मारने की धमकी देने लगा। तीनों अपने आप को ठग का शिकार होना महसूस करने पर एसपी को शिकायत दर्ज कराई। जिस पर थाना प्रभारी चंदन सिंह ने ढोंगी बाबा के खिलाफ धारा 420 धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

READ MORE: इनका दुस्साहस तो देखिएः फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर बन दो शिक्षकों को दिखा रहे थे धौंस, अचानक पहुंची पुलिस को देख निकली हेकड़ी

बता दें कि ढोंगी बाबा लोगों को व्हाट्सएप पर अपनी वीडियो डालता था, जिसमें बाबा अपने घर मे कपड़ों को उतारकर एक गमछे को लपेटकर तंत्र मंत्र की क्रियाए करता था। इसके बाद वह काले कपड़े को लेकर दिव्य शक्तियों की क्रिया कर तंत्र मंत्र पड़ता और कपड़े के अंदर से रुपयों की बारिश होंने लगती। जिसमें 100 और  500 रुपए के नोट गिरते दिखाई देने लगते हैं। जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते और फर्जी बाबा पर यकीन कर लेते। वहीं अपने पैसे ढोंगी बाबा को डबल करने के लिए दे जाते। मामले में रनेह थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि आरोपी के साथ धोखाधड़ी की टीम में अन्य चार लोग भी शामिल हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। आवेदन आए हैं जिनकी जांच की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *