Dhirendra Shastri: ‘कुंभ की जमीन किसी के अब्बा की नहीं हमारे बब्बा की है’, मौलाना रजवी को बाबा बागेश्वर का जवाब
रणधीर परमार, छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों जगन्नाथ पुरी में आयोजित पांच दिवसीय एक धार्मिक कार्यक्रम पर है। इस दौरान उन्होंने कुंभ की भूमि पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कुंभ की जमीन किसी के अब्बा की नहीं, बल्कि हमारे बब्बा की है।
READ MORE: Makar Sankranti 2025: नर्मदा घाटों पर उमड़ी भक्तों की भीड़, ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
दरअसल कुछ दिन कुछ दिन पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने महाकुंभ के आयोजन स्थल की भूमि को वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताया था। उन्होंने कहा था कि महाकुंभ के मेले में जिस तरीके से नागा संन्यासियों, अखाड़े परिषद, स्वामी बाबाओं ने मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया हैं। वो खुद जिस जमीन के हिस्से पर तंबू और मेला लगा रहे हैं, वो वक्फ की और वहां के मुसलमानों की जमीन है।
जो तुम्हारे पास हैं, वो जमीन हमने तुम्हे दी है
बागेश्वर पीठाधीश्वर जगन्नाथ पूरी में एक भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपने आशीर्वचन के दौरान बागेश्वर सरकार बगैर किसी का नाम लिए हुए कहा कि कुछ दिन पहले किसी भाई साहब ने कुंभ की भूमि हैं, तो बागेश्वर सरकार ने कहा कि उनसे कह दो की जमीन तुम्हारे अब्बा की नहीं हमारे बब्बा की है। क्योंकि इस्लाम धर्म का जन्म अरब देश से हुआ हैं, भारत से नहीं। जो तुम्हारे पास हैं, वो जमीन हमने तुम्हे दी है और यह उदारता समझो।
अब हमें इंटेलिजेंस हिन्दू बनना है
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म जैसा कोई धर्म नहीं है। जो वसुधैव कुटुम्बकम् एकमात्र ऐसा धर्म है जो पूरी दुनिया को परिवार मानकर जीता है। इस दौरान मंच से बागेश्वर सरकार ने हिंदुओं से कहा कि मुसलमान को कुरान का ज्ञान है, ईसाइयों को बाइबल का ज्ञान है। लेकिन हिंदुओं के टूटने और बंटने का एक ही कारण हे कि हिंदुओं के बच्चों को न गीता का ज्ञान है न रामायण का ज्ञान है। अब हमें इंटेलिजेंस हिन्दू बनना है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m