MP में मकर संक्रांति की धूम: तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में भक्तों का लगा तांता, कड़ाके की ठंड में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, दतिया में 50 हजार भक्त करेंगे नर्मदा स्नान


आज मकर संक्रांति के पर्व पर पूरे देश में धूम हैं। आस्था और उत्साह का त्यौहार मध्य प्रदेश में भी धूमधाम से मनाया न रहा है। हर जगह लोग अपने-अपने अंदाज में मकर संक्रांति को मना रहे हैं। इसी तरह मध्य प्रदेश के दतिया, खंडवा और अनूपपुर में कड़ाके की ठंड में भी श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा रहे है।

आज फिर आएगी बीजेपी जिलाध्यक्षों की सूची: बैठकों के बाद होगी घोषणा, अब तक इन जिलों में अध्यक्षों का हुआ ऐलान

कड़ाके की ठंड में लगाई डुबकी
रवि रायकवार, दतिया।
दतिया में भी मकर संक्रांति की धूम है। उनाव ग्राम में अत्यंत प्राचीन सूर्य मंदिर है। मंदिर के ठीक नीचे पहूज नदी निकलती है, यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। इस कड़ाके की ठंड में भी आस्था श्रद्धालु की डुबकी लगा रहे है। मान्यता है कि पहूज नदी में डुबकी लगाने के बाद सूर्य भगवान को जल चढ़ाने से मकर संक्रांति का सौ गुना फल मिलता है। उनाव के साथ सेवड़ा में भगवान ब्रम्हाजी के चार पुत्रों ने सिंध नदी में सनकुआ में तपस्या की थी। इसलिए ये स्थान भी बहुत पवित्र माना जाता है। उनाव और सनकुआ में मकर संक्रांति पर करीब 50 हजार भक्तों के डुबकी लगाने के पहुंचने की संभावना है।

ओंकारेश्वर का श्रद्धालुओं की भीड़
इमरान खान, खंडवा।
मध्य प्रदेश के खंडवा में स्थित तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर का आध्यात्मिक माहौल श्रद्धालुओं को खूब लुभा रहा है। यहां मकर संक्रांति के मौके पर बड़ी संख्या में शिव भक्त भोले बाबा के दर्शन करने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंच रहे हैं। अलसुबह से ही श्रद्धालु मां नर्मदा के घाटों पर स्नान करने पहुंच रहे हैं। कड़ाके की ठंड होने के बावजूद भक्ति का यह रंग और गहरा होता जा रहा है। मकर संक्रांति के अवसर पर नर्मदा स्नान तथा भगवान ओंकारेश्वर को तिल अर्पित करने का विशेष महत्व माना जाता है।

E-Office System: MP के विभागाध्यक्ष कार्यालयों में ई-ऑफिस सिस्टम, 31 जनवरी से होगा बदलाव, चीफ सेक्रेटरी कार्यालय ने फाइल लेना किया बंद

जिसको लेकर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के पुजारी पंडित मनोज उपाध्याय ने बताया कि, मकर संक्रांति के अवसर पर भोलेनाथ को तिल तथा उससे बने खाद्य पदार्थों का भोग लगाया जाता है। तिल का प्रतिपादन भगवान विष्णु के शरीर से माना जाता है और यही कारण है, जो मकर संक्रांति के दिन हम तिल से बनी चीजों का सेवन करते हैं तथा तिल के उबटन से स्नान करते हैं। मकर संक्रांति होने के कारण देशभर के श्रद्धालु ओंकारेश्वर पहुंच रहे हैं, जो यहां भोले बाबा के दर्शन कर तथा मां नर्मदा के सुंदर तट को निहार कर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं।

हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान
न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर।
अनूपपुर जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर हजारों की तादात में श्रद्धालुओं ने नर्मदा स्नान किया। सुबह से ही मुख्य मार्गों पर भारी भीड़ देखने को मिली। जगह-जगह पर पुलिस यातायात मौजूद हैं। नर्मदा मंदिर की पुजारी पंडित सुनील प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि, मकर संक्रांति का पर्व बेहद महत्वपूर्ण है। महत्वपूर्ण के साथ-साथ इस पर्व पर नर्मदा स्नान कर भक्त श्रद्धालु पुण्य के भागी बनते हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *