MP Morning News: सीएम डॉ मोहन आज चित्रकूट और रीवा के दौरे पर, भोपाल में आज रहेगा अवकाश, झाबुआ बना शत प्रतिशत स्मार्ट मीटर वाला दूसरा जिला
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज मकर संक्रांति पर चित्रकूट जाएंगे। वे शाम 4 बजे चित्रकूट से रीवा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद 6 बजे रीवा से भोपाल वापस लौटेंगे।
चित्रकूट प्रभु श्रीराम की तपोभूमि है। 80 एकड़ में रामायण एक्सपीरियंस पार्क बनेगा। 151 फीट ऊंची रामजी की प्रतिमा के साथ मां सीता व लक्ष्मण की भी प्रतिमा लगेंगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव चित्रकूट में इन तैयारियों की समीक्षा कर सकते हैं।
भोपाल में आज आवकाश
राज्य शासन ने भोपाल स्थित सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं में 3 स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार मकर संक्रांति मंगलवार 14 जनवरी, रंग पंचमी बुधवार 19 मार्च और गणेश चतुर्थी बुधवार 27 अगस्त 2025 को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस बुधवार 3 दिसंबर 2025 केवल भोपाल शहर के लिए भी घोषित किया है।
झाबुआ बना शतप्रतिशत स्मार्ट मीटर वाला दूसरा जिला
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी स्मार्ट मीटर परियोजना का प्रभावी क्रियान्वयन कर रही हैं। कंपनी क्षेत्र का झाबुआ जिला मुख्यालय सोमवार को पूर्णतः स्मार्ट मीटर वाला शहर घोषित कर दिया गया। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस उपलब्धि पर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों, अधिकारियों को बधाई दी हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m