युवा दिवस पर लांच होगा MP सरकार का युवा शक्ति मिशन: कल CM डॉ. मोहन करेंगे शुभारंभ, शौर्य स्मारक में बनाई जा रही विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के युवा सशक्तिकरण के विजन को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मिशन स्वरुप में धरातल पर उतारने जा रहे हैं. मध्यप्रदेश सरकार स्वामी विवेकानंद जयंती यानि 12 जनवरी से प्रदेश के युवाओं के लिए युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ करने जा रही है. इस मौके पर भोपाल के शौर्य स्मारक में विश्व की सबसे बड़ी 3 डी रंगोली का निर्माण किया जा रहा है.
इस रंगोली में स्वामी विवेकानंद के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की तस्वीर उकेरी जाएगी. साथ ही युवा शक्ति मिशन के ध्येय वाक्य संवाद, सामर्थ्य और समृद्धि का भी संदेश दिया जाएगा. प्रसिद्ध रंगोली आर्टिस्ट शिखा शर्मा जोशी अपनी टीम के साथ पिछले तीन दिनों से करीब 18 हजार स्केवयर फीट जगह में रंगोली निर्माण कर रही हैं..
CM डॉ. मोहन ने युवा शक्ति मिशन का किया था ऐलान
मध्यप्रदेश में युवाओं के सर्वांगीण विकास पर फोकस करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने युवा शक्ति मिशन शुरु करने का ऐलान किया था. जिसका शुभारंभ 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर भोपाल के शौर्य स्मारक में किया जा रहा है. इस मिशन के अंतर्गत 15 से 29 वर्ष के युवाओं को चिह्नित कर उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा. यह मिशन के माध्यम से युवाओं के साथ संवाद कर उनकी दक्षता और सामर्थ्य को पहचान कर उन्हें समृद्ध सशक्त और स्वावलंबी बनाने का प्रयास होगा. साथ ही युवा अपने समाज और देश के लिए सामाजिक भागीदारी निभाते हुए योगदान दें, इसके लिए भी प्रेरित किया जाएगा.
विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली में उकेरी जाएगी PM मोदी और CM डॉ. मोहन की तस्वीर
इस मिशन को सफल बनाने के लिए शौर्य स्मारक में युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद के दिव्य स्वरुप को प्रदर्शित करती एक भव्य रंगोली का निर्माण किया जा रहा है. विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की तस्वीर उकेरी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की चार जातियों गरीब, युवा, किसान और नारी शक्ति के विकास और उत्थान का जो विजन दिखाया है. उसी को साकार रुप में धरातल पर उतारने का कार्य मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस मिशन के माध्यम से करने जा रहे हैं.
विश्व प्रसिद्ध रंगोली आर्टिस्ट शिखा शर्मा जोशी ने CM डॉ. मोहन का किया धन्यवाद
विश्व प्रसिद्ध रंगोली आर्टिस्ट इंदौर निवासी शिखा शर्मा जोशी अपनी टीम के साथ रंगोली निर्माण में पिछले तीन दिनों से जुटी हुई हैं. शिखा ने बताया कि वे रंगोली कला में अब तक कई कीर्तिमान स्थापित कर चुकी हैं और इस बार वे विश्व की सबसे बड़ी थ्री डी रंगोली का निर्माण कर रही हैं. इस रंगोली का निर्माण करीब 4 हजार किलो कलर से 18 हजार स्केवयर फीट क्षेत्र में किया जा रहा है. शिखा का कहना है कि वे स्वयं मध्यप्रदेश की निवासी हैं और युवा दिवस के मौके पर इस रंगोली का निर्माण करने में उन्हें बेहद खुशी महसूस हो रही है. उन्होंने युवा शक्ति मिशन शुरु करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दिया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m