CM डॉ. मोहन ने किया नर्मदा चौराहे का लोकार्पण, मां नर्मदा की प्रतिमा का अनावरण, कहा – विश्व की एकमात्र नदी जिनकी परिक्रमा की जाती है
हेमंत शर्मा, इंदौर। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज इंदौर के नर्मदा चौराहे का लोकार्पण किया और वहां स्थापित मां नर्मदा की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि नर्मदा नदी इंदौर और प्रदेश के लिए जीवनदायिनी है। उन्होंने बताया कि नर्मदा का पानी आने के बाद इंदौर में जल संकट दूर हुआ और विकास को नई दिशा मिली।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “मां नर्मदा की पवित्रता और आशीर्वाद से न केवल इंदौर बल्कि कई जिलों को फायदा हुआ है। नर्मदा परिक्रमा हमारी संस्कृति और आस्था का हिस्सा है, जिससे लोग अपनी जिंदगी को धन्य मानते हैं।” मुख्यमंत्री ने बताया कि नर्मदा तट पर धार्मिक स्थलों के विकास और यात्रियों की सुविधाओं के लिए विशेष योजना बनाई गई है। इसमें घाटों का सुधार, वृक्षारोपण और यात्रियों के ठहरने के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने नर्मदा को इंदौर के विकास की धारा बताते हुए कहा कि यह एकमात्र नदी है जिसकी परिक्रमा की जाती है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मां नर्मदा की परिक्रमा का महत्व बताया और कहा कि मां नर्मदा तट पर कई साधु संत तपस्या करते हुआ मिलते हैं। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा के आशीर्वाद से इंदौर ने कई चुनौतियों को पार किया है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और नर्मदिया ब्राह्मण शामिल हुए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m