बड़ी खबरः मेडिकल जांच के दौरान हथकड़ी खोलकर भागा आरोपी, महिला से ज्यादती के आरोप में पुलिस ने किया था गिरफ्तार
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। आरोपी को पुलिस की टीम अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के लिए लेकर आई थी। इस दौरान आरोपी कोहेफिजा पुलिस की हिरासत से फरार होने में कामयाब हो गया। आरोपी हाथ में लगी हुई हथकड़ी खोलकर भागा है, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
SAF जवान ने की खुदकुशी: विभागीय शिकायतों के चलते निलंबित था सिपाही, मचा हड़कंप
दरअसल जयंत उर्फ छोटू को कोहेफिजा पुलिस ने महिला से ज्यादती के आरोप में गिरफ्तार किया था। गुरुवार को जेपी अस्पताल पुलिस की टीम करीब साढ़े चार बजे पहुंची थी। इस दौरान आरोपी हथकड़ी खोलकर भाग निकाला और पुलिस देखती रह गई। आरोपी के फरार होने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आरोपी फरार होने के बाद पुलिस की चौकसी और सुरक्षा व्यवस्था फिर से सवाल खड़े हुए है। हबीबगंज पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि पुलिस सिरसत में भगाने के कई मामले भोपाल में सामने आ चुके हैं। कुछ महीने पहले हमीदिया अस्पताल में लाया गया कैदी भी फरार हो गया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m