भारतीय सेना में शामिल होने का जज्बा कड़ाके की सर्दी पर भी भारी, अग्निवीर बनने ग्वालियर-मुरैना से रवाना हुए युवा, कहा- आर्मी में एक दिन मौका मिले या 4 साल का…
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। भारतीय सेना में शामिल होने का जज्बा कड़ाके की सर्दी पर भी भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में युवा अग्निवीर बनने के लिए ग्वालियर और मुरैना से रवाना हुए। भारतीय रेल ने इन युवाओं के लिए विशेष ट्रेन संचालित की है।
दरअसल, इन दिनों मध्य प्रदेश के सागर में अग्निवीर भर्ती चल रही है। जिसमें ग्वालियर चंबल अंचल से बड़ी संख्या में युवा शामिल होने पहुंच रहे हैं। युवाओं की संख्या को देखते हुए इस बार सेना भर्ती बोर्ड ने विशेष ट्रेन की मांग की थी, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देश पर रेलवे ने विशेष ट्रेन संचालित की है। शुक्रवार सुबह मुरैना से चलकर विशेष ट्रेन ग्वालियर पहुंची, जिसके जरिए काफी संख्या में युवा अग्निवीर भर्ती देने के लिए रवाना हुए।
युवाओं का कहना है कि भारतीय सेना में सेवा देने का एक दिन का मौका मिले या 4 साल के लिए, यह उनके लिए गौरव का पल होगा। जरूरत पड़ने पर वह भारत माता के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने से भी नहीं चूकेंगे। युवाओं ने विशेष ट्रेन संचालित करने पर भी आभार जताया है। उनका यह भी कहना था कि अभी तक भर्ती के दौरान वह ट्रेनों में धक्के खाते हुए परेशान होकर पहुंचते थे, जिसके चलते यात्री भी परेशान होते थे, लेकिन विशेष ट्रेन संचालित होने से उन्हें काफी राहत मिली है।
आपको बता दें कि ग्वालियर चंबल अंचल से युवाओं का सेना में शामिल होने का सबसे ज्यादा जज्बा रहता है और बड़ी संख्या में शामिल भी होते हैं। यही वजह है कि इस बार भी सागर में चल रही भर्ती प्रक्रिया के लिए भिंड जिले से 1829 और मुरैना जिले से 2404 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m