SAF जवान ने की खुदकुशी: विभागीय शिकायतों के चलते निलंबित था सिपाही, मचा हड़कंप
कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक एसएएफ के सिपाही ने खुदकुशी कर ली। जवान ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि सिपाही, विभागीय शिकायतों के चलते निलंबित था। घटना के बाद हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला गिरवाई थाना के सिकंदर कंपू इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, सिपाही देवेंद्र सिंह SAF की 14वीं बटालियन में था। लेकिन विभागीय शिकायतों के चलते वह निलंबित था। इस बीच SAF जवान देवेंद्र ने अपने घर में जहर खा लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान देवेंद्र सिंह की मौत हो गई।
घटना के बाद SAF बटालियन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। हालांकि कि सिपाही देवेंद्र ने आत्महत्या क्यों की है, इसका कारण अज्ञात है। फिलहाल गिरवाई थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।
ये भी पढ़ें: ढाबे के कमरे में मिली 2 युवक की लाश: मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल, पुलिस ने कही ये बात
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m