भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, चार गंभीरः देर रात पार्टी कर रहे लौट रहे लोगों की कार खंभे से टकराई
धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज-रोज सड़क हादसे हो रहे है। सड़क हादसे में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला प्रदेश के भिंड जिले का है जहां तेज रफ्तार कार खंभे से टकरा गई जिससे दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और चार लोग गंभीर है। चारों गंभीर को ग्वालियर रेफर किया गया है।
दरअसल मामला भिंड भारौली रोड बाईपास का है। जहां रात को एक आई-टेन कार में 6 लोग पार्टी कर लौट रहे थे, तभी भारौली तिराहे पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और खंभे से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने हादसा देखते ही तत्काल देहात पुलिस को फोन लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जिसमें डॉक्टरों द्वारा दो को मृत घोषित कर दिया वहीं चार घायलों में तीन घायलों को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है। इटावा नेशनल हाईवे 719 की पर दिन प्रतिदिन बड़े-बड़े हादसे होते रहते हैं। सूत्रों की माने तो कार में सवार लोग पार्टी कर वापस लौट रहे थे और कुछ लोग शराब की नशे में थे, हालांकि इस मामले को देहात थाना प्रभारी ने संज्ञान में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। मृतकों की शिनाख्ती पुलिस द्वारा की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m