मथुरा दौरे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव : बांके बिहारी मंदिर में की पूजा अर्चना, यमुना आरती में भी लिया हिस्सा


मथुरा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दो दिवसीय मथुरा दौरे पर है। दौरे के दूसरे दिन सीएम वृंदावन पहुंचे और बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने देहरी पूजन किया और दीप जलाकर भगवान बांके बिहारी से खुशहाली की मंगल कामना की। इस दौरान मंदिर के सेवायत गोस्वामियों ने मोहन यादव को प्रसादी के रूप में शाल , फूलमाला देकर आशीर्वाद दिया। मोहन यादव के साथ उनकी पत्नी सीमा यादव भी मौजूद रही। बांके बिहारी मंदिर में सीएम 15 मिनट तक रहे और भगवान कृष्ण की भक्ति में डूबे रहे। मंदिर परिसर में मौजूद लोगों से उन्होंने बातचीत की और उसके बाद वहां से रवाना हो गए। मंदिर परिसर में सीएम के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। चारो ओर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

एमपी सीएम का धार्मिक दौरा

बता दें कि यह एमपी सीएम का धार्मिक दौरा है और वो बुधवार को मथुरा पहुंचे गए थे। अपने दौरे की शुरुआत सीएम मोहन यादव ने रमणरेती स्थित श्री गुरु शरणानंद महाराज से आशीर्वाद लेकर प्रारंभ की। इस दौरान उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ मां यमुना की पूजा अर्चना भी की। साथ ही साधु और संतों से मुलाकात करके उनका आशीर्वाद भी लिया। इसके बाद सीएम मोहन यादव मथुरा स्थित श्री कृष्णजन्म स्थान पहुंचे।

READ MORE : Mahakumbh 2025 : क्या है अखाड़ों की जाजिम न्याय व्यवस्था ? जिसके अंतर्गत बंदोबस्त और सांगठनिक निर्वाचन कार्य होता है

सीएम ने शेयर की तस्वीर

सीएम अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि वृंदावन के कण-कण में कृष्ण और रज-रज में राधे रानी का वास है। आज कन्हैया की लीला स्थली वृंदावन में स्वस्तिवाचन के साथ सांवरे सलोने ठाकुर जी एवं ठकुरानी श्री राधिका रानी जी के युगल विग्रह रूप “श्री बांके बिहारी लाल” के दर्शन कर जीवन कृतार्थ हुआ। बांके बिहारी अपने भक्तों के कष्टों को दूर करें एवं सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना है। मथुरा के वृंदावन में राधा रमण मंदिर में ‘ठाकुर राधारमण लाल जू’ के स्वयंभू विग्रह का दर्शन कर जीवन धन्य हुआ। राधारमण के अति सुंदर विग्रह एवं मंदिर की दिव्यता ने हृदय को असीम शांति से सराबोर कर दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *