छात्रों से झाड़ू लगवाने का मामला: कर्मचारी पर झूठी शिकायत करने का दबाव बना रहा वार्डन, महिला ने बयां किया दर्द
निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी में छपारा के आदिवासी सीनियर हॉस्टल में छात्रों से झाड़ू लगवाया जा रहा था। इस खबर को जब लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रकाशित किया तो हॉस्टल वार्डन बौखला गया। जिसके बाद अब महिला कर्मचारी पर झूठी शिकायत करने का दबाव बनाया जा रहा है।
छात्रावास में पदस्थ महिला कर्मचारी ने बताया कि वार्डन अरविंद ठाकुर खबर बनाने वाली टीम पर झूठा मामला दर्ज कराने का दबाव बना रहा है। उसके साथ गाली गलौज की जा रही है। साथ ही उसकी एंट्री बंद कर दी गई थी। जिसके बाद किसी तरह उसने आज अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम ने 30 दिसंबर को सीनियर आदिवासी छात्रावास की एक खबर प्रकाशित की थी, जिसमें बच्चों से साफ-सफाई करवाई जा रही थी। इस दौरान देखा गया था कि किस तरह 10वीं क्लास के छात्र से झाड़ू लगवाया जा रहा था। जब वहां मौजूद रसोइए से पूछा गया तो उसने कमर दर्द का बहाना बनाया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m