MP के सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: मार्च में हटेगा तबादलों पर से प्रतिबंध, इस महीने से कलेक्टर-कमिश्नर के हो सकेंगे ट्रांसफर
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकारी अधिकारी और कर्मचरियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। राज्य में पिछले दो साल से ट्रांसफर पर बैन लगा हुआ है ऐसे में बहुत से सरकारी अधिकारी और कर्मचारी लंबे समय से ट्रांसफर पर से बैन हटने के इंतजार में हैं। ऐसे में ये खबर उनके लिए बेहद जरूरी है। बताया जा रहा कि तबादलों से प्रतिबंध मार्च के महीने में ही हटेगा। हालांकि कलेक्टर और कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों के ट्रांसफर जनवरी में होंगे।
READ MORE: खंडवा पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी: ओंकारेश्वर सोलर प्लांट का किया निरीक्षण, बोले- यह देश का सबसे बड़ा यूनिक प्रोजेक्ट
बताया जा रहा है कि 6 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने के बाद कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम तहसीलदार सहित 65 हजार कर्मचारियों के तबादले पर लगा प्रतिबंध हट जाएगा। बता दें कि साल 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने ट्रांसफर पर लगा बैन नहीं हटाया था और तब से अब तक ट्रांसफर केवर सीएम के माध्यम से ही हो रहे हैं। लगातार मंत्री और जनप्रतिनिधि ट्रांसफर से बैन हटाने की मांग कर रहे थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m