MP TOP NEWS TODAY: CM डॉ. मोहन ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का किया शुभारंभ, सरकारी परिसरों से मंदिर हटाने की मांग, शिक्षकों के 6-7वें वेतनमान एरियर भुगतान पर रोक, बच्ची से रेप के बाद हत्या, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रुवार 3 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
CM डॉ. मोहन ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का किया शुभारंभ
राजधानी भोपाल में आज 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गल्फ के 6 देशों के बाल वैज्ञानिक शामिल हुए। रविन्द्र भवन में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया साथ ही वराह मिहिर वेधशाला (ऑटोमेशन) का उद्घाटन भी किया। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने बेताल को वैज्ञानिक बताया। पढ़ें पूरी खबर
मासूम बच्ची से रेप और फिर हत्या
जिले के सिवनी मालवा थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म फिर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मासूम का शव नहर की पुलिया के पास शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे जमीन पर पड़ा मिला है। मासूम के साथ पहले दरिंदगी फिर बेदर्दी से हत्या की बात सामने आई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। पीएम के बाद परिजनों ने सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी खबर
सरकारी परिसरों में बने मंदिरों को हटाने की मांग
मध्य प्रदेश के चीफ जस्टिस के बंगले में मंदिर तोड़े जाने के आरोप पर बवाल मचा हुआ है। इसको लेकर अब कानूनी लड़ाई और ज्यादा तेज हो गई है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के वकीलों के बाद अब सुप्रीम कोर्ट आर्गोइंग काउंसिल एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र लिखकर देश के तमाम हाई कोर्ट परिसर, सरकारी ऑफिस और पब्लिक प्लेस से मूर्ति और धार्मिक स्ट्रक्चर को हटाने की मांग की है। यही नहीं काउंसिल द्वारा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को लिखे पत्र में कहा गया है कि, जिस तरह से मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत के खिलाफ मनगढ़ंत आरोप लगाते हुए न केवल उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है बल्कि पूरी न्यायिक प्रक्रिया को ही धराशाई करने की बात कही गई है। पढ़ें पूरी खबर
इंदौर MPPSC धरना प्रदर्शन में दो छात्र नेताओं की गिरफ्तारी
मध्य प्रदेश के इंदौर में एमपीपीएससी ऑफिस के बाहर हुए प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले राधे जाट और प्रशांत किसानवंशी को गिरफ्तार कर एसीपी कोर्ट में पेश किया गया। एमपीपीएससी भर्ती प्रक्रिया में कम पदों की घोषणा के खिलाफ हुए प्रदर्शन के मामले में संयोगितागंज और भंवरकुआ थानों में एफआईआर दर्ज की गई थी। पढ़ें पूरी खबर
शिक्षकों के 6 वें-7 वें वेतनमान एरियर भुगतान पर रोक
मध्यप्रदेश के भिंड जिले के शिक्षा विभाग अंतर्गत पदस्थ शिक्षकों के 6 वें वेतनमान एरियर, 7वें वेतनमान एरियर, कमोन्नति एरियर भुगतान पर रोक लगा दी गई है। सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, आहरण संवितरण अधिकारी एवं उनके वेतन आहरण लिपिक के वेतन भुगतान पर रोक लगाई है। पढ़ें पूरी खबर
BJP चुनाव अधिकारियों की घोषणा
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में संगठन चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में बीजेपी (BJP) ने प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चयन के लिए चुनाव अधिकारियों की घोषणा कर दी है। इनमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को चुनाव कराने की जम्मेदारी दी गई है। पढ़ें पूरी खबर
बिना शादी के युवक-युवती को साथ रहने की दी अनुमति
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने 18 साल की युवती और 21 साल के युवक को शादी के बिना साथ रहने की इजाजत दी है। हालांकि अदालत ने इतनी कम उम्र में लिव-इन रिलेशनशिप के फैसले पर चिंता जाहिर की है। युवती ने अदालत में बताया कि उसकी मां का निधन हो चुका है और घर का माहौल ठीक नहीं है। ऐसी स्थिति में उसने युवक के साथ रहने का फैसला लिया। दोनों कॉलेज के छात्र हैं और बालिग हैं, लेकिन कानूनन शादी के लिए फिलहाल सक्षम नहीं हैं। पढ़ें पूरी खबर
नरेंद्र शिवाजी पटेल के सामने फूट-फूटकर रोई महिला
मध्य प्रदेश के इंदौर में सरकारी अव्यवस्थाओं को लेकर एक महिला कर्मचारी मंत्री के सामने फूट-फूटकर रोने लगी। महिला ने बताया कि वाशरूम में सांप और बिच्छु निकलते हैं और तकलीफ इस कदर है कि उन्हें घर जाना पड़ता है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर
पत्नी की गला घोंटकर हत्या
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पति ने पत्नी की हत्या कर उसके शव को घर से 50 किलोमीटर दूर जलाकर अस्थियां चंबल में बहा दी और वापस लौटकर पत्नी के गुमशुदा होने की शिकायत थाने में कर दी। रिश्तेदारों को संदेह हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में लिया। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है। पढ़ें पूरी खबर
महाकुंभ में RSS की महा पाठशाला
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 144 साल बाद लग रहे महाकुंभ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पाठशाला भी लगेगी। शिक्षा पर केंद्रित इस ज्ञान महाकुंभ में भारत का एक नाम, सनातन शिक्षा, हिंदुत्व, इतिहास से हुए खिलवाड़ समेत कई विषयों पर मंथन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m