MP Police Transfer: 7 थाना प्रभारी समेत कई पुलिकर्मियों का तबादला, आदेश जारी…


न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कई पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। जिले की कानून व्यवस्था को देखते हुए सात थाना प्रभारी, दो चौकी प्रभारी और दो एएसआई को इधर से उधर किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर दिया है।

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने निरीक्षक, कार्यवाहक निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहित सहायक उप निरीक्षकों के थानों में फेरबदल गिया है। जिसमें कार्यवाहक पुलिस निरीक्षक अमर वर्मा को थाना रामनगर से महिला थाना अनूपपुर में पदस्थापना की है। निरीक्षक राकेश उइके को थाना भालूमाड़ा से थाना प्रभारी चचाई, कार्यवाहक निरीक्षक संजय खालको को थाना करनपठार से थाना भालूमाड़ा, थाना प्रभारी कलीराम परते थाना अमरकंटक से पुलिस लाइन अनूपपुर भेज गया है।

ये भी पढ़ें: MP BREAKING: परिवहन विभाग में बड़ा फेरबदल, विवादों के बीच DP गुप्ता को हटाया, इन्हें सौंपी नए परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी

वहीं कार्यवाहक निरीक्षक लाल बहादुर तिवारी को पुलिस लाइन से थाना अमरकंटक, निरीक्षक शिव प्रसाद शुक्ला थाना चचाई से थाना जैतहरी, थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश कोल थाना जैतहरी से थाना करनपठार, उपनिरीक्षक सुमित कौशिक को चौकी प्रभारी फुनगा से थाना प्रभारी रामनगर, उप निरीक्षक सोने सिंह परस्ते को थाना बिजुरी से चौकी प्रभारी फुनगा, सहायक उप निरीक्षक अरविंद राय को पुलिस सहायता केंद्र वेंकट नगर से थाना भालूमाड़ा, सहायक उप निरीक्षक सुरेश अहिरवार पुलिस सहायता केंद्र वेंकट नगर से थाना कोतमा भेजा गया हैं।

ये भी पढ़ें: MP कांग्रेस में सियासी घमासान जारी: मीडिया विभाग में बदलाव की लिस्ट 1 घंटे में वापस, नई सूची में कई प्रवक्ता किए गए थे बाहर, BJP बोली- जीतू पटवारी ने सभी को निपटा दिया

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *