युवती ने मंदिर के गेट पर मारी लात, नाराज लोगों ने थाने पहुंचकर की कार्रवाई की मांग
सुशील जोशी, अलीराजपुर. मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में विशेष समुदाय की एक युवती ने राम मंदिर पहुंचकर गेट पर लात मार दी और धार्मिक आराधना रोकने का प्रयास किया. इसके विरोध में हिंदू समाज ने आज रैली निकालते हुए थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. FIR नहीं होने पर उन्होंने थाना परिसर में भजन शुरू कर दिया.
दरअसल, यह मामला चंद्रशेखर आजाद नगर के राम मंदिर का है. पिछले सप्ताह विशेष समुदाय की युवती ने मंदिर के गेट पर लात मार दी. बताया जा रहा है कि युवती जेएनयू की छात्रा है और पहले भी मंदिर में धार्मिक आयोजनों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी. इधर, घटना के विरोध में सर्व हिंदू समुदाय की बैठक आयोजित की गई.
इसे भी पढ़ें- एक्शन में विधायक उमा देवी खटीक: मंच से प्रशासनिक अधिकारियों को दी नसीहत, बोलीं- गरीब जनता की सेवा करके…
बैठक के बाद लोगों ने रैली निकालते हुए थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस ने छात्रा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना के विरोध में महिला संगठन ने प्रशासन को चेतावनी दी और आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं करने पर उग्र आंदोलन की बात कही.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m