एक्शन में विधायक उमा देवी खटीक: मंच से प्रशासनिक अधिकारियों को दी नसीहत, बोलीं- गरीब जनता की सेवा करके…
आकिब खान, हटा (दमोह). भाजपा विधायक उमा देवी खटीक एक्शन मोड में नजर आईं. उन्होंने मंच से प्रशासनिक अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि परमात्मा को ह्रदय में धारण करते हुए एक संकल्प ले. दिन के 24 घंटे में जन-जन की सेवा के लिए कोई एक सदकार्य करेंगे तो आपका मन प्रफुल्लित होगा. ईश्वर भी आपकी सुनेगा. ऐसा मेरा मानना है.
विधायक ने कहा कि एक महिला अपने काम को लेकर दर-दर भटक रही थी. कलेक्टर साहब ने उसकी समस्याएं का निराकरण किया और मैंने उसे गले लगाया. उसे आश्वस्त किया कि उसका काम हो जाएगा. आप लोगों को सरकार वेतन देती है. आपकी जीवका का भरण-पोषण का सांधन है. यदि गरीब जनता की आप सेवा कर लेंगे तो सीधे स्वर्ग पहुचेंगे. ऐसा मेरा मानना है.
उमा देवी खटीक ने कहा कि आपकी आत्मा भी गवाह रहेगी कि आपने अच्छा काम किया. नींद अच्छी आएगी, जिसका उदहारण में खुद हूं. मुझे भी लगता है कि आज मैंने कोई सदकार्य किया, मुझे सुकून है. दरअसल, आज जनपद पंचायत हटा में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत खंड स्तरीय मेगा निवारण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें विधायक उमा देवी खटीक सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूदगी रहे.
इसे भी पढ़ें- ये गुंडई नहीं तो और क्या? प्रिंसिपल ने दलित छात्रा से की मारपीट, जानिए पूरा मामला
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m