मासूम बच्ची से रेप और फिर हत्याः घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ किया प्रदर्शन, आरोपी को फांसी देने की मांग पर अड़े, मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात
इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। जिले के सिवनी मालवा थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म फिर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मासूम का शव नहर की पुलिया के पास शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे जमीन पर पड़ा मिला है। मासूम के साथ पहले दरिंदगी फिर बेदर्दी से हत्या की बात सामने आई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। पीएम के बाद परिजनों ने सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया।
चिकित्सकों की पैनल ने बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम किया, जिसमें पता चला कि बच्ची के साथ पहले रेप किया फिर उसकी हत्या की गई थी। बच्ची के परिजनों और उनके रिश्तेदारों ने घटना का पता चलने के बाद सिवनी मालवा के गांधी चौक पर शव रखकर चक्कजाम कर दिया और आरोपी को फांसी देने की मांग की। बच्ची का शव रखकर प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग भी शामिल थे। बताया जाता है कि बच्ची आदिवासी समाज की थी। सड़क पर प्रदर्शन और चक्काजाम की सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। समाचार के लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मृतक बच्ची के परिजनों को लगातार समझाने का प्रयास किया जा रहा था। परिजन अपनी मांग पर अड़े हुए थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m