नशे की जद में रतलाम: बाइक सवार तस्कर से 15 लाख की MD ड्रग्स बरामद, मंदसौर से बेचने आया था आरोपी
सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम जिले में इन दिनों एमडी ड्रग्स की धरपकड़ में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। इसी क्रम में जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो और टी आई जितेंद्र जादौन की पुलिस टीम ने मंदसौर के तस्कर के पास से जावरा में 150 किलो ग्राम एमडी जब्त की है। पकड़ी गई एमडी की कीमत 15 लाख रुपए है।
जिले में अवैध मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो के निर्देशन में थाना प्रभारी जावरा शहर जितेंद्रसिंह ने अपनी टीम को सक्रिय किया। बैगमपुरा रोड ईदगाह के सामने से आरोपी ईमरान कोका पिता उमर कोका को पकड़ा। यह बाइक से मंदसौर से आया था। जिसने एक थैली में अवैध मादक पदार्थ एमडी रखी हुई थी।
जावरा शहर थाना पुलिस ने धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। आरोपी एमडी कहां से लेकर आया और किसे देने जा रहा था, इस संबंध में पुलिस की पूछताछ जारी है। गिरफ्तार आरोपी से अन्य अपराधों और एमडी ड्रग्स के लाने और देने जाने के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ जारी है। पुलिस ने बाइक भी जब्त कर ली है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m