कानून सर्वोपरिः थाना स्टाफ उत्तम चरित्र एवं आचरण का प्रदर्शन करे, नए साल पर DGP कैलाश मकवाना का संदेश
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। वर्ष 2024 मध्यप्रदेश पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है किंतु कई उल्लेखनीय उपलब्धियाँ भी हासिल की गईं। आप सभी ने लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यूनिफार्म सेवा में अनुशासन अत्यंत महत्वपूर्ण है। विभाग की कार्यवाही में यह परिलक्षित होना चाहिए कि कानून सर्वोपरि है। उक्त बातें DGP कैलाश मकवाना ने नए साल के संदेश पर कही है।
DGP कैलाश मकवाना ने संदेश में लिखा- कहावत है- ‘Prevention is better than cure’, समय पर उचित प्रतिबंधात्मक उपाय किए जाऐं। नवीन कानूनों के प्रावधानों का पालन करावें। अपराध एवं कानून-व्यवस्था नियंत्रण में रहे इस हेतु अपनी कार्यप्रणाली तथा व्यावसायिक दक्षता में और सुधार लाने हेतु सुनियोजित तरीके से निरंतर प्रयास करने होंगे। Basic policing के साथ ही नवीन तकनीकी का भी उपयोग किया जाए। DGP ने लिखा- बढ़ते सायबर अपराध, नशा एवं यातायात दुर्घटना गंभीर चुनौती बन चुके हैं। इन पर नियंत्रण हेतु एक ओर जहाँ पुलिस की सक्रियता जरूरी है वहीं आमजन को इनसे बचाव हेतु जागरूकता अभियान भी निरंतर जारी रखने की आवश्यकता है।
पुलिस थाना विभाग की मूलभूत इकाई है, जहां बड़ी संख्या में आमजनों का दिन-प्रतिदिन पुलिस से सम्पर्क होता है। थाना स्टाफ द्वारा उत्तम चरित्र एवं आचरण का प्रदर्शन, पीड़ितों एवं आवेदकों के प्रति संवेदनशील व्यवहार एवं त्वरित कार्यवाही की मेरी अपेक्षा है। महिलाओं एवं बच्चों के प्रति भी संवेदनशीलता बरतते हुए उनके विरूद्ध घटित अपराधों में तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाना चाहिए।़
मुख्यमंत्री पुलिसकर्मियों के कल्याण के प्रति संकल्पित
DGP कैलाश मकवाना ने कहा- मुख्यमंत्री पुलिसकर्मियों के कल्याण के प्रति संकल्पित हैं। विभाग के समस्त पुलिस अधिकारियों, पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य एवं फिटनेस बनाए रखने हेतु योग, ध्यान के कार्यकम चलाए जाने की योजना है। आप सक्षम हैं, अतः मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी के समन्वित प्रयासों एवं अथक परिश्रम से प्रदेश की आमजनता को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करने में हम सफल होंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m