IPO GMP 59% – नए साल में पहली धांसू पब्लिक आफरिंग, फार्मा एंड केमिकल सेक्टर की कंपनी
भारतीय स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट से पहले गुड न्यूज़ आ रही है। फार्मा और केमिकल सेक्टर में काम करने वाली हैदराबाद की 12 साल पुरानी कंपनी का आईपीओ ओपन होने वाला है। IPO LISTING GAIN वालों के लिए यह नए साल में पहली सबसे धांसू इनिशियल पब्लिक आफरिंग है। पहले ही दिन GMP 59% हो गया था।
About Standard Glass Lining Technology Limited
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी की स्थापना सितंबर 2012 में हुई थी। Nageswara Rao Kandula, Kandula Krishna Veni, Kandula Ramakrishna, Venkata Mohana Rao Katragadda, Kudaravalli Punna Rao and M/s S2 Engineering Services इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। कंपनी का ऑफिस हैदराबाद में है। यह कंपनी भारत में फार्मास्यूटिकल और केमिकल सेक्टर के इंजीनियरिंग इक्विपमेंट्स बनाने का काम करती है। कंपनी द्वारा प्रदान किए जाने वाले Turnkey Solutions में Design, Engineering, Manufacturing, Assembly, Installation, और Standard Operating Procedures शामिल हैं।
Product Portfolio
- Reaction Systems;
- Storage, Separation and Drying Systems; and
- Plant, Engineering and Services
Glass-lined materials, Stainless steel, and Nickel alloy का उपयोग करके स्पेशल इंजीनियरिंग इक्विपमेंट तैयार किए जाते हैं।
Customer List
- Apitoria Pharma Private Limited,
- Aurobindo Pharma Limited,
- CCL Food and Beverages Private Limited,
- Cohance Lifesciences Limited,
- Cadila Pharmaceutical Limited,
- Deccan Fine Chemicals (India) Private Limited,
- Dasami Lab Private Limited,
- Laurus Labs Limited,
- Granules India Limited,
- Macleods Pharmaceuticals Limited,
- MSN Laboratories Private Limited,
- Natco Pharma Limited,
- Honour Lab Limited,
- Hetero Drugs Limited,
- Hetero Labs Limited,
- Hazelo Lab Private Limited,
- Piramal Pharma Limited,
- Sanvira Biosciences Private Limited,
- Suven Pharmaceuticals Limited,
- Tagros Chemicals India Private Limited,
- Vamsi Labs Limited and
- Viyash Life Sciences Private Limited.
हैदराबाद और तेलंगाना राज्य में टोटल 8 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स है एवं गुजरात, महाराष्ट्र एवं आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा कारोबार है।
Standard Glass Lining Technology Limited Financial
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 10% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 12% वृद्धि हुई है। इससे पहले वाले साल में रेवेन्यू में 107.07% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 112.41% वृद्धि हुई थी। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 10 से 15% वृद्धि की उम्मीद है।
Standard Glass Lining IPO – Opening, Closing, Listing, Date
- IPO Open Date – Monday, January 6, 2025
- IPO Close Date – Wednesday, January 8, 2025
- Basis of Allotment – Thursday, January 9, 2025
- Initiation of Refunds – Friday, January 10, 2025
- Credit of Shares to Demat – Friday, January 10, 2025
- Listing Date – Monday, January 13, 2025
- Cut-off time for UPI mandate confirmation – 5 PM on January 8, 2025
Standard Glass Lining IPO Investment, GMP
- Face Value – ₹10 per share
- Price Band – ₹133 to ₹140 per share
- Lot Size – 107 Shares
- Minimum investment – ₹14,980
- Maximum investment – ₹1,94,740
- GMP – 59.29%
Standard Glass IPO GMP
दिनांक 31 दिसंबर 2024 को आईपीओ प्राइस 140 रुपए घोषित किया गया था। साल का आखिरी दिन होने के कारण ग्रे मार्केट में कोई हलचल नहीं हुई। साल 2025 के पहले दिन 83 रुपए प्रीमियम पर सौदेबाजी हुई। किसके कारण कंपनी के शेयर्स की ऐस्टीमेटेड लिस्टिंग प्राइस 223 रुपए हो गई है। यदि लिस्टिंग वाले दिन तक यही स्थिति बनी रही तो इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने वालों को 50% से अधिक प्रॉफिट होगा।
Standard Glass Lining Technology Limited IPO Apply or Not
टोटल आईपीओ साइज 410.05 करोड़ है। इसमें से 200.05 करोड रुपए कंपनी के पुराने इन्वेस्टर्स को दे दिए जाएंगे और 210 करोड रुपए कंपनी के कारोबार में लगाए जाएंगे। इसमें से कुछ पैसा मशीन और उपकरण खरीदने में खर्च किया जाएगा। कुछ पैसा पुरानी उधारी चुकाने में लगा दिया जाएगा। इस समाचार के लिखे जाने तक किसी भी SEBI रजिस्टर्ड द्वारा कोई परामर्श नहीं दिया गया था। आईपीओ प्राइस 31 दिसंबर को घोषित किया गया है। शायद इसलिए अभी तक कंपनी की समीक्षा नहीं की गई है।
डिस्क्लेमर – यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।