बिजली चोरी के खिलाफ अभियानः तेल के पीपा में छिपाकर चला रहे थे हीटर, 190 घरों से 200 से अधिक हीटर व अमानक तार जब्त, कंपनी ने वसूले 40 लाख
योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में बिजली कंपनी ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की है। इस दौरान अधिकतर घरों में क्षमता से ज्यादा पावर वाले हीटर चोरी छिपे चलाते मिले। बिजली कंपनी ने ऐसे लोगों से बीते एक सप्ताह में लगभग 40 लाख रुपए बतौर जुर्माना वसूला। कार्रवाई के दौरान कई जगह विरोध का भी सामना करना पड़ा।
दरअसल बिजली कंपनी ने शहर के डोमपुरा, संजय नगर, अहमद नगर, दुर्गापुरी कॉलोनी सहित जिले की कई जगह बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की। बिजली कंपनी ने सात दिनों में 190 घरों से 200 से अधिक हीटर व 500 किलो अमानक तार जब्त की है। वहीं बीते सात दिनों में 40 लाख रुपए के राजस्व की वसूली भी की है। सात दिनों की कार्रवाई में जिलेभर में 650 से ज्यादा बिजली कनेक्शन काटे और 60 लोगों पर बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार जिलेभर में 2 लाख 55 हजार उपभोक्ताओं पर 1700 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है। मुरैना जिले में 85 फीसद से अधिक बिजली चोरी हो रही है। वहीं 82 हजार बिजली मीटर जिले में बंद व खराब पड़े हुए है।
घोषणा पर तत्काल अमल हो तो केजरीवाल होंगे सबसे बड़े हिंदूवादी नेता: संत पुजारी संघ के अध्यक्ष बोले-
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m