HAPPY NEW YEAR 2025 WISHES
31st DECEMBER 2024 की रात 12:00 बजे के बाद से हैप्पी न्यू ईयर बेस्ट विशेस 2025 विशेष का सिलसिला शुरू हो जाएगा परंतु आज की भाग -दौड़ भरी जिंदगी में हर एक को पर्सनल मैसेज करना काफी मुश्किल है इसलिए बेहतर होगा कि हम अपने सभी फैमिली, फ्रेंड्स,रिलेटिव्स के लिए व्हाट्सएप पर स्टेटस लगा दे और सभी को एक साथ विश कर दें। तो चलिए आज हम आपको 10 बेस्ट विशेस हिंदी और इंग्लिश में बताते हैं जिन्हें आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा सकते हैं।
HAPPY NEW YEAR 100 BEST WISHES, MESSAGES, QUOTES IN HINDI FOR WHATSAPP STATUS
नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार।
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2025 का साल।
भूल जाओ बीता हुआ कल, दिल में बसा लो,
आने वाला पल, खुशियां लेकर आएगा,
आने वाला कल, हैपी न्यू ईयर!
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तंहाईयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
सच्चे दिल से न्यू ईयर मनाना,
सबको खुशी का हिस्सा बनाना,
अपना पराया सब भुला कर,
दिल से सब को गले लगाना।
न्यू ईयर की शुभकामनाएं!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है।
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है।
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश,
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
सुख, संपत्ति, सादगी, सफलता, स्वास्थ्य, सम्मान शान्ति एवं समृद्धि,
मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से,
आपको और आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।।
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
हैप्पी न्यू ईयर 2025
नए साल की शुभकामनाएं, संदेश, शायरी हिंदी में
अच्छे लोगों को हम दिल में रखते हैं,
उनकी खुशियों के लिए दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं।
शब्दों का कंगन, दुआओं का धागा,
खुशियों का तिलक, सफलता का साया,
यही हो आपके नए साल का नया आयाम !
नए साल की बधाई आपको!
HAPPY NEW YEAR 10 BEST WISHES,MESSAGES,QUOTES IN ENGLISH FOR WHATSAPP STATUS
May the New Year bring you closer to your goals and fill your days with joy. Happy New Year 2025!
Cheers to new beginnings and endless opportunities. Wishing you a bright and successful New Year!
May every day of the coming year bring new hope and endless possibilities. Happy New Year 2025!
Here’s to a fresh start, new adventures, and making the most of every moment. Happy New Year 2025!
May your heart be filled with peace, your year with success, and your life with happiness. Happy New Year 2025!
Wishing you a year of self-growth, exciting opportunities, and cherished memories. Happy 2025!
May the New Year bless you with strength, courage, and all the success you deserve. Happy New Year!
May 2025 bring you everything you’ve dreamed of and more. Have a wonderful New Year!
Wishing you a year full of love, laughter, and everything that makes your heart happy. Happy New Year!
May each day of the New Year bring new hope, new joy, and new opportunities. Happy 2025!
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सामान्य ज्ञान और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में knowledge पर क्लिक करें।