BHOPAL NEWS – 1 जनवरी से इन ट्रेनों का टाइम चेंज हो जाएगा, कृपया नोट कर लीजिए
रेलवे प्रशासन द्वारा 01 जनवरी, 2025 से ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू की जा रही है। भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर गाड़ियों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया के अनुसार 01 जनवरी 2025 से लागू नई समय-सारणी अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर गाड़ियों के आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन एवं मंडल में अधिकांश गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से समय की बचत होगी।
टाइम चेंज होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
- गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 00.40 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 22146 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 22.35 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 06620 कटनी-इटारसी मेमू अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13.45 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 01819 बीना-ललितपुर स्पेशल ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15.50 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 06633 कोटा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15.10 बजे प्रस्थान करेगी।
इन ट्रेनों के नंबर चेंज हो जाएंगे
- दिनांक 02.03.2025 से गाड़ी संख्या 82355 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस का नया नम्बर 22359 हो जाएगा।
- दिनांक 04.03.2025 से गाड़ी संख्या 82356 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस का नया नम्बर 22360 हो जाएगा।
- दिनांक 03.03.2025 से गाड़ी संख्या 15547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का नया नम्बर 22553 हो जाएगा।
- दिनांक 06.03.2025 से गाड़ी संख्या 15548 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस का नया नम्बर 22554 हो जाएगा।
- दिनांक 01.03.2025 से गाड़ी संख्या 14623 सिवनी –फिरोजपुर एक्सप्रेस का नया नम्बर 20423 हो जाएगा।
- दिनांक 01.03.2025 से गाड़ी संख्या 14624 फिरोजपुर-सिवनी का नया नम्बर 20424 हो जाएगा।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।