BHOPAL NEWS – स्पेशल डीजी की कार पर पथराव, दामाद को घेरा, किसान की पत्नी ने जहर खाया


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले कुछ दिनों से आईएएस आईपीएस अधिकारियों का विवादित जमीनों के प्रति प्रेम सुर्खियों में है। आज खजूरी थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने स्पेशल डीजी शैलेश सिंह की कार पर पथराव कर दिया। इस कार में उनका दामाद गगन गुप्ता बैठा हुआ था। ग्रामीणों ने उसे भी घेर लिया। उनके विरोध में एक किसान की पत्नी ने जहर खा लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि, गगन गुप्ता जमीन का सीमांकन करवाने के लिए पुलिस अधिकारी (स्पेशल डीजी) की कार लेकर आया था ताकि विवादित जमीन पर आसानी से कब्जा किया जा सके। 

बरखेड़ा सालम गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद

घटना खजूरी थाना क्षेत्र में बरखेड़ा सालम में शनिवार दोपहर की है। पुलिस सुधार सेल के स्पेशल डीजी शैलेश सिंह ने बताया कि उनके दामाद की जमीन की नपती होना था। पटवारी ने दूसरे पक्ष को लेटर दिया था। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। हंगामे की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। स्पेशल डीजी शैलेश सिंह भी बाद में वहां पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी। इसके बाद मामला शांत हो सका।

एसडीएम कोर्ट में किसान और उसके भाई के बीच विवाद चल रहा है

टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि जमीन के बंदोबस्त में गड़बड़ी के कारण विवाद की स्थिति बनी। जिस किसान की यह जमीन है उसके भाई ने बिना बताए उसके कब्जे वाली जमीन बेच दी। जमीन के रिकॉर्ड में गड़बड़ी का ये मामला पहले से एसडीएम कार्यालय में चल रहा है।

स्पेशल डीजी के दामाद को ग्रामीणों ने घेरा

लोगों ने स्पेशल डीजी के दामाद गगन गुप्ता पर पुलिस वर्दी का रौब दिखाने का आरोप लगाया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन और जमीन की नपती करने पहुंचे डीजी के दामाद को घेर लिया। वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी डीजी की गाड़ी में लगी नेम प्लेट को कवर करने पहुंचा। इस दौरान ग्रामीणों ने फिर से नेम प्लेट से कवर को हटाकर नारेबाजी शुरू कर दी।

पुलिस वालों से लड़ने के लिए महिलाएं हंसिया लेकर आ गई थी

विवाद बढ़ता देख ग्रामीणों के साथ कई महिलाएं हाथ में हंसिया लेकर पहुंच गई। तभी धक्का-मुक्की शुरू हो गई। वहां मौजूद पुलिस बल ने लोगों को अलग-अलग किया। गुस्साए ग्रामीणों ने डीजी की गाड़ी में जमकर पत्थरबाजी भी की। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने गाड़ी बढ़ाने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया।

पटवारी के कारण विवाद हुआ

डीजी सिंह के दामाद गगन गुप्ता ने बताया कि पटवारी अजय के भड़कने पर विवाद बढ़ा है। 2023 में मैंने जमीन खरीदी थी, जिसका नामांतरण भी मेरे नाम है और सभी दस्तावेज मेरे नाम है। पटवारी ने ही मुझे नोटिस देकर जमीन की नपती के समय उपस्थित रहने का कहा था। पूर्व में जमीन में किसी प्रकार का विवाद नहीं था। जो जमीन हमें दिखा कर बेची गई, इस पर खेती करते हैं। विक्रेता का परिवार से जमीन को लेकर क्या विवाद है, हमें इस बात की जानकारी नहीं है।

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *