किसानों की मेहनत पर फिरा पानी: मंदसौर कृषि मंडी में बारिश में बह गया लाखों रुपए का लहसुन, सामने आया Video
प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश में बीते शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ली, जिसके बाद कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया। वहीं मंदसौर में भी तेज मावठे की बारिश हुई, जिससे यहां की कृषि उपज मंडी में भारी नुकसान हुआ है। बेमौसम बारिश से किसानों की लाखों-करोड़ों रुपए के लहसुन की फसल भीग गई। जिसके बाद मंडी में व्यापारियों ने उस लहसुन को खरीदने से इंकार कर दिया। यह घटना प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडियों में से एक मंदसौर मंडी में हुई, जहां देशभर से किसान अपना माल बेचने आते हैं।
READ MORE: बेमौसम बारिश से अन्नदाता परेशानः मंदसौर मंडी में लहसुन बहा, खंडवा में गिरे ओले, सिंगरौली में कड़ाके की ठंड, गुना में 20.4 मिमी बारिश, बैतूल में भी झमाझम
मंदसौर कृषि मंडी में बारिश से लहसुन के बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अचानक हुई बारिश से मंदसौर में होने वाली अफीम की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। जिले के में मावठे की बारिश के बीच कई जगह ओलावृष्टि भी हुई है। वहीं आज भी आसमान में संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मंडी के प्रभारी ने बताया कि, हम मौसम के बदलाव के बारे में किसानों को लगातार सूचित कर रहे थे, लेकिन फिर भी वे अपनी उपज खुले में रख रहे थे।
READ MORE: जहरीले कचरे से भोपाल को मिलेगी आजादीः सरकार को मिली सभी अनुमति, वैज्ञानिक पद्धति से होगा निष्पादन
बता दें कि इस समय मंदसौर कृषि उपज मंडी में लहसुन के दाम 12,000 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 30,000 रुपये प्रति क्विंटल तक चल रहे हैं। शुक्रवार को दोपहर से पहले कई किसानों ने अच्छा दाम पाकर अपनी उपज बेच दी थी, लेकिन बारिश के बाद उनकी फसल भीग गई और व्यापारी उन्हें खरीदने से पीछे हट गए। किसान इस बात से नाराज हैं कि मंडी में माल को सुरक्षित रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। इसकी वजह से उनकी मेहनत पानी में बह गई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m