54 किलो सोना मामले में लोकायुक्त से हुई थी लापरवाही ! 8 घंटे बाद सोना और 11 करोड़ नकद लेकर निकल गई थी कार, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
राकेश चतुर्वेदी भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित 54 किलो सोना मामले में रोज रोज नए खुलासे हो रहे है। इसी कड़ी में लोकायुक्त पुलिस की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। कार्रवाई के 8 घंटे बाद पास वाले घर से कार निकल गई थी। 54 किलो सोना और 11 करोड़ नकद लेकर कार निकल गई थी। मकान नंबर ई-7/71 से कार के रवाना होने की खबर मिली है।
बता दें कि ई-7/71 RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा का दूसरा मकान है। लोकायुक्त पुलिस ने 19 दिसंबर की सुबह 6 बजे छापा मारा था। मकान ई-7/78 और ऑफिस ई-7/657 पर छापा मारा था। दोपहर दो बजे इसी इलाके से जाती हुई कार
सीसीटीवी में दिखी है। ई-7/71 पर लोकायुक्त पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। ईडी ने मकान की सर्चिंग की है। 19 दिसंबर रात में मेंडोरी के फाॅर्महाउस पर सोना और नकदी से भरी कार मिली थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m