स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के गृह जिले का ये हाल! दर्द से तड़पते मरीज को बाइक से पहुंचाया अस्पताल, रेफर मरीज के एंबुलेंस का ड्राइवर नदारद
देव चौहान, भोजपुर (रायसेन)। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर तमाम दावे किए जाते हैं लेकिन इन दावों की हकीकत कुछ और ही है। स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर सरकार कई हजार करोड़ जरुर खर्च करती है, बावजूद इसके सरकार के दावों को ठेंगा दिखाने वाली बदहाल व्यवस्था की तस्वीरें आ ही जाती हैं।
ऐसा ही कुछ देखने को मिला है रायसेन जिले के भोजपुर शहर के मंडीदीप में। यहां सड़क हादसे में घायल एक शख्स को घंटों सड़क पर दर्द से तड़पने के बाद भी एंबुलेंस नहीं मिली। कुछ लोगों ने हमदर्दी दिखाते हुए बाइक से अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल ने उसे रेफर किया तो एंबुलेंस का ड्राइवर ही नदारद था। यह हाल तब देखने को मिला रहा है जब स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का यह गृह जिला है।
घंटों तड़पता रहा मरीज
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “मंडीदीप में एक युवक सड़क हादसे में घायल हो गया था। घंटों दर्द से कराहता रहा, एंबुलेंस को फोन किया पर वाहन नहीं आया। जिसके बाद कुछ पत्रकार उसे बाइक में बैठाकर सिविल हॉस्पिटल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने भी उसका ठीक तरीके से इलाज नहीं किया और फोन में बात करने में व्यस्त रहे। इसके बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया। लेकिन हद तो तब हो गई जब उसमें ड्राइवर ही मौजूद नहीं था। कई घंटों के बाद दूसरे एंबुलेंस की मदद से उसे भोपाल के अस्पताल में भेजा गया।”
अधिकारियों ने दी यह सफाई
रायसेन सीएमएचओ दिनेश खत्री ने इस मामले पर कहा, “मंडीदीप में जो एम्बुलेंस है उसमें ड्रायवर नहीं है। अगर आवश्यकता होती है तो दूसरे ड्राइवरों से चलवाते हैं। सभी एम्बुलेंस 108 में सम्मिलित हो गई है। मरीज रात को 10:40 मिनट पर आया था। उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद 11:15 बजे 108 से भोपाल रेफर कर दिया गया था।”
मंत्री के गृह जिले का ऐसा हाल तो बाकी जिलों में कैसा होगा?
सवाल यह उठता है कि सरकार के दावे उस जिले में फेल साबित हो रहे हैं जो वर्तमान स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का गृह जिला है। ऐसे में अन्य जिलों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का क्या हाल होगा, यह सोचने वाली बात है। अब देखना होगा कि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगेगी या फिर जिम्मेदार हर बार की तरह कार्रवाई की बात कह कर पल्ला झाड़ लेंगे?
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m