दो ट्रकों में सीधी भिड़ंतः दोनों वाहन चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत, एक क्लीनर की स्थिति गंभीर
प्रभाकर सोमवंशी, कटनी। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज- रोज सड़क हादसे हो रहे है। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें हो रही है। ताजा मामला कटनी जिले का है जहां दो ट्रकों में सीधी भिड़ंत हो गई जिससे दोनों वाहन के चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक क्लीनर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
दरअसल हादसा रीठी थाना अंतर्गत दमोह कटनी सड़क मार्ग पर ग्राम बड़गांव बायपास पर हुआ है, जहां दो ट्रकों के बीच आमने सामने की सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों ट्रक के चालक वाहन के अंदर बुरी तरह फंस गए थे। हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि ट्रक में सवार दोनों क्लीनर घायल हो गए। घायल क्लीनरों में से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। ट्रकों के आपस में बुरी तरह फंस जाने के कारण पुलिस को ट्रक के अंदर फंसे घायलों एवं मृतकों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटना सुबह लगभग 4 बजे हुई है। हादसे के बाद ट्रकों के अंदर फंसे घायलों को निकालने के काम में पुलिस जुटी हुई थी। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ट्रकों को अलग किया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m