MP Weather Update: ठंड के बीच बारिश और ओले का डबल अटैक, भोपाल, इंदौर समेत इन जिलों में देर रात बरसे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड (Cold) के मौसम के बीच अचानक बारिश (Rain) और ओले (Hail) ने मौसम का मिजाज बदल दिया। राजधानी भोपाल (Bhopal Weather) समेत कई जिलों(Dictrict) में जमकर बादल बरसे, जिससे ठिठुरने और बढ़ गई। देर रात तक कई जगहों पर झमाझम पानी गिरा जिसका सिलसिला सुबह तक जारी रहा। राजधानी भोपाल में कल आधी रात गरज-चमक के साथ तेज बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी।
15 जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले
शुक्रवार को भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत 15 से ज्यादा जिलों बारिश के साथ ओले गिरे। रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, आलीराजपुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, गुना बैतूल जिले में भी बारिश हुई।
यह भी पढ़ें: 28 दिसंबर महाकाल आरती: त्रिनेत्र, सर्प और भांग अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए LIVE दर्शन
आज फिर ओला, बारिश, आंधी का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में ओले के साथ बारिश की संभावना है। वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, भिंड, मुरैना, श्योपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में हल्की बारिश और आंधी चल सकती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m