Citichem India ipo gmp 42%, पहले ही दिन 27X सब्सक्राइब हो गया, फिर भी कमाई का मौका
Citichem India Limited की Initial public offering को ग्रे मार्केट के बाद स्टॉक मार्केट में भी काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। आईपीओ ओपन होते ही 27 गुना सब्सक्राइब हो गया है, लेकिन IPO LISTING GAIN काम होगा अभी भी है। यह आईपीओ दिनांक 31 दिसंबर को क्लोज होगा और लास्ट मिनट तक अप्लाई करने वाले को शेयर अलॉटमेंट के चांसेस रहेंगे।
About Citichem India Limited
सिटीकेम इंडिया लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 1992 में हुई थी। यह कंपनी फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री के लिए काम करती है। कंपनी का ऑफिस मुंबई महाराष्ट्र में है। यह कंपनी ऑर्गेनिक और इनॉर्गेनिक केमिकल्स, बल्क ड्रग्स और फूड केमिकल्स खरीद कर सप्लाई करती है। यह कंपनी इंडस्ट्रियल केमिकल्स के सबसे बड़े डिस्ट्रीब्यूटर्स में से एक है। विभिन्न उद्योग जैसे स्टील, पेंट्स, पेपर, टेक्सटाइल, डाईज, फार्मा, फूड एवं एडहेसिव में कंपनी द्वारा सप्लाई किए गए स्पेशलिटी केमिकल्स, इंटरमीडिएट और एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट्स का उपयोग किया जाता है। इसके अतिरिक्त कंपनी द्वारा अपने ब्रांड नाम के तहत Food Preventives एवं केमिकल्स की आपूर्ति की जाती है।
Citichem India Limited Financial
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 6% की कमी लेकिन प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 208 प्रतिशत वृद्धि हुई है। इससे पहले वाले साल में रेवेन्यू में 75.44% की कमी आई थी लेकिन प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 51.46% वृद्धि हुई थी। कुल मिलाकर कंपनी का रेवेन्यू घट रहा है और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स बढ़ रहा है।
Citichem India SME IPO – Opening, Closing, Listing, Date
- SME IPO Issue Opening Date: 27th Dec 2024
- SME IPO Issue Closing Date: 31st Dec 2024
- Basis of Allotment Date: 1st Jan 2025
- Refunds Initiation: 2nd Jan 2025
- Credit of Shares to Demat: 2nd Jan 2025
- SME IPO Listing Date: 3rd Jan 2025
Citichem India SME IPO – Investment, GMP
- Issue Price: ₹70.00
- Lot Size: 2000 Shares
- Investment: ₹140000
- GMP: 42.86%
Citichem India IPO Apply or Not
कंपनी का कारोबार पिछले दो सालों से लगातार घटता जा रहा है। रेवेन्यू 85 करोड़ से घटकर लगभग 20 करोड़ रह गया है और वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी कारोबार में कमी रहने की उम्मीद है। यह स्थिति LONG TERM INVESTMENT के लिहाज से अच्छी नहीं मानी जाती है। लेकिन IPO LISTING GAIN वालों के लिए यह एक गुड न्यूज़ और अपॉर्चुनिटी हो सकती है। फिलहाल ग्रे मार्केट प्रीमियम 42% प्रतिशत से अधिक चल रहा है। आईपीओ क्लोजिंग वाले दिन तक इंतजार करना चाहिए। यदि जिला वाले दिन तक यही स्थिति बनी रही तो 31 दिसंबर को आईपीओ सब्सक्राइब करने वाले लोगों को 3 जनवरी 2025 यानी साल के पहले सप्ताह में 40% से अधिक मुनाफा होने की संभावना है।
डिस्क्लेमर – यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।