ULTRATECH CEMENT के टैंकर में ब्लास्ट, मजदूरों ने फैक्ट्री में तोड़फोड़ की, HR को दौड़ा दौड़ा कर पीटा
मैहर में सीमेंट फैक्ट्री में ब्लास्ट से एक मजदूर की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए मजदूरों ने पुलिस के सामने ही फैक्ट्री के एचआर मैनेजर को दौड़ा दौड़ा कर पीटा।
उसे जमीन पर पटक दिया। लात-घूंसे मारे। ये घटना मैहर के सरला नगर स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री की है। जहां गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे एक टैंकर में ब्लास्ट हो गया था। मैहर टीआई अनिमेश द्विवेदी के मुताबिक, टैंकर खाली था। उसमें वेल्डिंग करते समय हादसा हुआ है। हादसे में बदेरा निवासी प्रभुदयाल कुशवाहा (35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया था। सतना के बिरला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई।
ब्लास्ट के वक्त मौजूद मजदूर राहुल कुशवाहा ने बताया-
प्रभुदयाल कुशवाहा मेरा चचेरा भाई था। हादसे के समय मैं हेल्पर के तौर पर टैंकर के ही नीचे था। हालांकि मुझे कुछ नहीं हुआ।
प्रबंधन के फेवर में बात करने पर भड़के मजदूर
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद एचआर हेड उपेंद्र मिश्रा के सामने मजदूर अपनी बात रख रहे थे। इस बीच प्रबंधन के फेवर में बात करने पर मजदूर भड़क गए। उन्होंने एचआर हेड के साथ मारपीट कर दी। उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिस ने किसी तरह बीच बचाव कर उन्हें बचाया। बताया जा रहा है कि पिटाई से उन्हें काफी चोट आई है। उनका इलाज कहां चल रहा है, ये किसी को पता नहीं।
टीआई अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि अभी इस संबंध में फैक्ट्री प्रबंधन ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ पुलिस को शिकायत की
फैक्ट्री के मजदूरों ने इस पूरे मामले में फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए है। इसे लेकर पुलिस को शिकायती पत्र भी सौंपा है। मृतक मजदूर के परिजन को मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही ब्लास्ट के लिए फैक्ट्री के सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों को दोषी बताया है।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।