MP Police के सामने झुका ‘पुष्पा’: लग्जरी कार में चंदन की तस्करी करते 4 गिरफ्तार, एक क्विंटल कीमती लकड़ी, कट्टा सहित 7 जिंदा कारतूस बरामद
अजयारविंद नामदेव, शहडोल। हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ रिलीज हुई है जिसमें चंदन की तस्करी को दर्शाया गया है। मध्य प्रदेश के शहडोल में भी इसी तरह की चंदन तस्करी का पर्दाफाश हुआ है। तस्करी कर रहे एक गिरोह को शहडोल पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए 4 तस्कर कार की डिक्की में लगभग एक क्विंटल चंदन की लकड़ी सहित देशी कट्टा व 7 राउंड जिंदा कारतूस लेकर जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
यह पूरा मामला बुढ़ार थाना क्षेत्र का है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलती थी। जिसके बाद पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में चंदन की तस्करी करने वाले चार तस्कर मुकेश कचेर, जागेश्वर सिंह मार्को, मुन्ना महरा, कैलाश बाबू राठौर को गिरफ्तार किया। फिल्म ‘पुष्पा’ में जिस तरह से चंदन की तस्करी दिखाई गई थी, ठीक उसी तरह गाड़ा सरई चंदन घाट से ये चारों सिल्वर कलर के मारुति, गाड़ी क्रमांक MP -18-C-0523 से चंदन की तस्करी कर रहे थे।
कार की डिक्की में लगभग 100 किलो चंदन छिपाकर ले जा रहे थे। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो चंदन की लकड़ी के साथ साथ देशी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस, सहित आरी ब्लेड, मोबाइल भी बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने तस्करों को दबोच लिया। बुढ़ार पुलिस ने चंदन और वाहन के साथ चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। जब्त की गई लकड़ी व मशरूका की कीमत लाखों में आंकी गई है।
शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि एक कार में चंदन के लकड़ी की ले जाने की सूचना मिली थी। जिस पर कार्रवाई की गई है। तस्करों के पास से लगभग 1 क्विंटल चंदन की लकड़ी, एक कट्टा, 7 जिंदा कारतूस समेत आरी ब्लेड भी जब्त किया गया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m