BHOPAL NEWS – जोधपुर एक्सप्रेस निरस्त, कुंभ मेले के लिए तीन ट्रेनों में रिजर्वेशन


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से राजस्थान के पर्यटक स्थल जोधपुर जाने-आने वाली जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्‍सप्रेस को 1 दिन के लिए निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा प्रयागराज कुंभ जाने के लिए तीन स्पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन मिल रहे हैं। इनमें से 2 ट्रेन संत हिरदाराम नगर से और 1 ट्रेन इटारसी से मिलेगी। 

Jodhpur-Bhopal-Jodhpur Express cancelled

उतर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में जयपुर-सवाई माधोपुर खंड में सिरासी-वनस्थली निवाई स्टेशनों के मध्य अधोसंरचना निर्माण कार्य  के चलते जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्‍सप्रेस को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है, जिनका विवरण निम्न लिखित है:- 

गाड़ी संख्‍या 14813 जोधपुर-भोपाल  एक्‍सप्रेस दिनांक 12.01.2025 को  निरस्त रहेगी। 

गाड़ी संख्‍या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्‍सप्रेस दिनांक 13.01.2025 को  निरस्त रहेगी।

Bhopal to Prayagraj Kumbh Train reservation available

09333 इंदौर-प्रयागराज कुम्भ मेला विशेष ट्रेन

गाड़ी संख्या 09333 इंदौर – प्रयागराज कुम्भ मेला विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर एवं बीना स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।

गाड़ी संख्या 09333 इंदौर-प्रयागराज कुम्भ मेला विशेष ट्रेन दिनांक 26 दिसंबर 2024 को इंदौर स्टेशन से रात्रि 22.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02.40 बजे संत हिरदाराम नगर, 06.00 बजे बीना एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम 17.00 बजे प्रयागराज स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट:

रास्ते में यह गाड़ी देवास, उज्जैन जंक्शन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, बीना जंक्शन, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर जंक्शन, स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच संरचना:

इस विशेष ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे, जिनमें 16 स्लीपर डिब्बे, 04 सामान्य श्रेणी के डिब्बे एवं 02 एसएलआरडी  डिब्बे शामिल हैं।

09013 मुंबई सेंट्रल-प्रयागराज कुम्भ मेला विशेष ट्रेन

गाड़ी संख्या 09013 मुंबई सेंट्रल – प्रयागराज कुम्भ मेला विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर एवं बीना स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।

गाड़ी संख्या 09013 मुंबई सेंट्रल-प्रयागराज कुम्भ मेला विशेष ट्रेन दिनांक 26 दिसंबर 2024 को मुंबई सेंट्रल स्टेशन से प्रातः 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 01.40 बजे संत हिरदाराम नगर, 04.30 बजे बीना एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम 16.30 बजे प्रयागराज स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट:

रास्ते में यह गाड़ी बोरिवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना जंक्शन, भरूच जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, गोधरा जंक्शन, दाहोद, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, बीना जंक्शन, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच संरचना:

इस विशेष ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे, जिनमें 16 स्लीपर डिब्बे, 04 सामान्य श्रेणी के डिब्बे एवं 02 एसएलआरडी डिब्बे शामिल हैं।

06577 बेंगलुरु-प्रयागराज कुम्भ मेला विशेष ट्रेन

गाड़ी संख्या 06577 बेंगलुरु – प्रयागराज कुम्भ मेला विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।

गाड़ी संख्या 06577 बेंगलुरु-प्रयागराज कुम्भ मेला विशेष ट्रेन दिनांक 26 दिसंबर 2024 को बेंगलुरु स्टेशन से रात्रि 23.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन  03.20 बजे इटारसी स्टेशन एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए दोपहर 13.30 बजे प्रयागराज स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट:

रास्ते में यह गाड़ी कृष्णराजपुरम, बंगारपेट जंक्शन, जोलारपेट्टई जंक्शन, काटपाड़ी जंक्शन, रेणिगुंटा जंक्शन, गुडूर जंक्शन, विजयवाड़ा जंक्शन, वारंगल, बल्हारशाह, नागपुर जंक्शन, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, कटनी जंक्शन, सतना जंक्शन, मानिकपुर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच संरचना:

इस विशेष ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे, जिनमें 15 स्लीपर डिब्बे, 03 सामान्य श्रेणी के डिब्बे एवं 02 एसएलआरडी डिब्बे शामिल हैं।

यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *