‘लोगों की सुरक्षा ही सेवा’, बीजेपी के इस विधायक ने लिया संकल्प, डिजिटल अरेस्ट और साइबर ठगों के खिलाफ खोला मोर्चा  


कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे ने डिजिटल अरेस्ट और साइबर ठगों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एमएलए ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया। यही नहीं बल्कि सरकार को उन्होंने कुछ सुझाव भी दिए। पांडे ने मध्य प्रदेश सरकार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिख अपने सुझाव भी दिए। विधायक का दावा है कि उनके सुझाव के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अवेयरनेस कॉलर ट्यून शुरू करवाई है, जिससे लोग साइबर ठगी से बच सकें।  

READ MORE: कांग्रेस के प्रदर्शन पर भड़के मंत्री विजय शाह, कहा- ये वही कांग्रेस है जिसने बाबा साहेब के विजन को नकारा था…

भाजपा विधायक अभिलाष पांडे ने कहा कि वर्तमान समय में डिजिटल अरेस्ट एक ऐसा मुद्दा है, जिस पर ना सिर्फ कम पढ़े-लिखे लोग, बल्कि बड़े-बड़े पढ़े लिखे आईएएस, आईपीएस भी इसके शिकार हो जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक रिटायर्ड प्रोफेसर भी मेरे पास आए थे, जो इस घटना के शिकार हो गए। विधायक अभिलाष पांडे ने कहा कि जिस तरह से साइबर क्राइम हो रहा है, इसमें लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे लाखों की वसूली की जा रही है। इसमें कोई सीबीआई अधिकारी बनकर, कोई जज बनकर तो कोई पुलिस वाला बनकर लोगों को लूट खसोट रहा है। 

READ MORE: 25 दिसंबर को PM मोदी करेंगे केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यानस, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बोले- भागीरथ, भोज, छत्रसाल की अटल विरासत के संवाहक प्रधानमंत्री

बीजेपी विधायक ने कहा कि इसे लेकर उन्होंने विधानसभा के अंदर ध्यानाकर्षण लगाया, इसमें मंत्री जी का जवाब भी मुझे मिला। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार को एक सुझाव भी उन्होंने दिया कि डिजिटल अरेस्ट के मुद्दों को हम साइबर एक्सपर्ट  जागरण की मदद से ठीक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को मैंने एक पत्र भी लिखा, और उन्होंने एक्शन लेते हुए जितने भी मोबाइल है, उन सब में जन जागरण के लिए एक मैसेज प्रसारित होने शुरू हो गया। 

READ MORE: बहुचर्चित अंकिता-हसनैन लव जिहाद मामला: हाईकोर्ट फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा विहिप, कोर्ट ने दी थी स्पेशल हिंदू मैरिज एक्ट के तहत शादी की परमिशन

बीजेपी विधायक ने कहा कि मैंने अपनी विधानसभा क्षेत्र में डरना मना है का एक अभियान छेड़ा है। इसमें हमने साइबर एक्सपर्ट की मदद से महिला बाल विभाग को भी शामिल किया है। मेरा सभी लोगों से ये निवेदन है कि यदि इस प्रकार की कोई भी घटना हो तो आपका सेवक खड़ा है, आप फोन लगाकर कभी भी अपनी समस्या बता सकते हैं।   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *